विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सिरोही द्वारा ‘‘नया भारत, संकल्पित भारत, सशक्त भारत’’ पर राजकीय बागड पी.जी महाविद्यालय पाली में 9 से 11 मार्च तक आयोजित तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन बुधवार को नगर परिषद सभापति श्रीमती रेखा भाटी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश, समाजसेवी एवं पार्षद राकेश भाटी, प्राचार्य डॉ संगीता वर्मा, सहायक निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ बजरंग लाल शर्मा, जिला प्रबंधक ताराचंद सोनगरा ने दीप प्रज्जवलित एवं फीता काटकर किया।
नगर परिषद सभापति श्रीमती रेखा भाटी ने कहां कि आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन से युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग एवं समर्पण से उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामप्रकाश ने आजादी का अमृत महोत्सव एवं स्वच्छ भारत अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समय में युवा पीढ़ी को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्र सेनानियों एवं क्रांतिकारियों के त्याग एवं बलिदान को समझना बहुत जरुरी है। जिससे की युवाओं में देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता की भावना पैदा होकर नया भारत एवं सशक्त भारत का निर्माण हो सकें। राजकीय बागड़ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संगीता वर्मा ने आजादी का अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत युवाओं का देश है तथा युवाओं को आत्म निर्भर बनने के लिए व्यवसायिक एवं कौशल विकास पर बल देने की आवश्यकता है।
आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डॉ बजरंग लाल शर्मा ने आयुर्वेद विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक औषधियां के बारे में जानकारी प्रदान की। वार्ताकार के रूप में अग्रणी जिला प्रबंधक ताराचंद सोनगरा ने सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना एवं बैंकिंग विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।
प्रारम्भ में क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सिरोही के प्रभारी अधिकारी फूलचंद गहलोत ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में आमजन के साथ साथ विशेषकर युवा पीढ़ी को जानकारी प्रदान की जाएगी। गहलोत ने बताया कि प्रदर्शनी में अलग अलग जोन बनाए गए है, उनमें आजादी का अमृत महोत्सव, फिट इंडिया, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत अभियान 2.0, कोविड टीकाकरण अभियान, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, मुख्य बातों को डिजिटल एवं पैनल के माध्यम से दर्शाया गया है।
प्रदर्शनी में जिला परिषद, डाक विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग, लीड बैंक, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अपनी-अपनी स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम के दौरान ज्ञानवर्धक तथा मनोरंजन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार एवं शिक्षण संस्थानों के प्रधानों को खेल सामग्री अतिथियों द्वारा वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान डॉ शिव कुमार शर्मा, डॉ हरि कृष्णा वैष्णव, डॉ गुलशन कुमार, डाक विभाग के जनसंपर्क निरीक्षक जे.आर. कुमावत, कृषि पर्यवेक्षक खेमराज त्रिवेदी, महिला पर्यवेक्षक श्रीमती मंजू देवी,श्रीमती सुशीला इत्यादि उपस्थित थे। मंच का संचालन महाविद्यालय की व्याख्याता डॉ दीप्ति चतुर्वेदी ने किया।