विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिले में 6 से 10 अगस्त तक मोहर्रम के अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति किए है।
जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी कर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के अलग अलग क्षेत्रों में कार्यपालक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति किए है। इसके अनुसार जिले की सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट होंगे। सभी उपखण्ड़ मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तरदायी होंगे। सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट उन्हें आवंटित स्थानों पर पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क व समंवय बनाकर भ्रमण करेंगे।
उन्होंने बताया कि पाली शहर एवं उपखण्ड़ पाली के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट पाली को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उन्हें सम्पूर्ण उपखण्ड़ क्षेत्र का जिम्मा दिया गया है। इसी तरह जिला रसद अधिकारी पाली को खैरादीयों का ताजिया, कादरिया चाक, चुड़ीगरों को ताजियां व प्यारा चौक क्षेत्र, तहसीलदार पाली को जूनी पाली का मोहर्रम व भिश्तीयों का अखाडा भैरूघाट, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पलटन का ताजिया, खारीबेरी चौक, जंगीवाडा एवं नायब तहसीलदार मारवाड़ जंक्शन को ग्राम खैरवा तहसील पाली का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि तहसीलदार रोहट को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र रोहट एवं नायब तहसीलदार रोहट को ग्राम खुडावास, उपखण्ड़ मजिस्ट्रेट बाली को सम्पूर्ण उपखण्ड़ क्षेत्र बाली, तहसीलदार बाली को बाली कस्बा एव ंनायब तहसीलदार बेडा को उप तहसील क्षेत्र नाणा व बेडा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सुमेरपुर को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र सुमेरपुर एवं तहसीलदार सुमेरपुर को तखतगढ़, चाणौद व साण्डेराव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट देसूरी को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र देसूरी एवं तहसीलदार को सादड़ी व घाणेराव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट रानी को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र, रानी एवं तहसीलदार रानी को कस्बा रानी तथा नायब तहसीलदार खिंवाडा को उप तहसील क्षेत्र खिंवाडा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सोजत को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र सोजत, तहसीलदार को सोजत रोड व बगड़ी नगर एव ंनायब तहसीलदार रायपुर को ग्राम चण्डावल के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
इसी तरह उपखण्ड मजिस्ट्रेट मारवाड जंक्शन को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र एवं तहसीलदार को राणावास, सिरियारी, कंटालिया व आउवा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट जैतारण को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र, तहसीलदार जैतारण को कस्बा जैतारण, जैतारण नायब तहसीलदार को आनन्दपुर कालू व लाम्बिया, कस्बा निमाज व आगेवा, उपखण्ड़ मजिस्ट्रेट रायपुर को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र, तहसीलदार को कुशालपुरा व बिराटिया खुर्द एवं नायब तहसीलदार रायपुर को उप तहसील क्षेत्र सेंदड़ा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर सिलिंग, सचिव नगर विकास न्यास एवं उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक को मुख्यालय पर रिजर्व मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
उन्होंने सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट को शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तरदायित्व सौंपते हुए क्षेत्र में ताजिया निकालने वाले स्थानों पर उपलब्ध गिरदावर नियुक्त कर सूचना कलक्टर कार्यालय को भिजवाने के साथ ही पटवारी व अन्य स्टॉफ को नियुक्ति करने के निर्देश दिए है। कार्यपालक मजिस्ट्रेट ताजिया के निर्धारित रूट पर बिजली, टेलीफोन केबल के तारों से बाधा उत्पन्न न होने, सड़क व रास्तें को ठीक रखने, आवारा पशुओं को हटाने, बिजली पानी की आवश्यकतानुसार आपूर्ति करने एवं आयोजन स्थल पर पर्याप्त सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को मोहर्रम पर्व पर पाली शहर में सफाई, रोशनी, सड़क मरम्मत एवं अग्निशमन वाहन की व्यवस्था करने के साथ ही दूर संचार जिला प्रबंधक भारत संचार निगम लिमिटेड व जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता को मोहर्रम पर ताजिया निकने वाले स्थानों पर बिजली व टेलीफोन के तारो को व्यवस्थत करने के भी निर्देश दिए है।