जिला कलक्टर श्री नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंगला ने शुक्रवार रात्रि को सिटी राउंड किया
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने आगामी मोहर्रम, स्थानीय लाखोटिया मेला, राखी व अन्य त्यौहारो के मद्देनजर कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पाली सिटी का औचक निरीक्षण किया ।
इस दौरान उन्होंने पुराना बस स्टैंड, मंडिया रोड़, पुलिस चौकी रामदेव रोड, पानी दरवाजा भेरूघाट होते हुए लाखोटिया मंदिर पहुँचे जहां उन्होंने मंदिर परिसर का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं के प्रवेश व निकास का मार्ग, पार्किंग सहित अन्य सम्पूर्ण व्यवस्था की जानकारी ली ।
तत्पश्चात जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन, सूरजपोल चौराहा सहित अन्य मार्गों का निरीक्षण कर कानून व शांति व्यवस्था का जायजा लिया ।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाये जाने को लेकर चाक चौबंद रहे एवं संवेदनशील क्षेत्रों का प्रशासन व पुलिस विभाग के संयुक्त दल द्वारा फ्लैग मार्च किया जाए एवं सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन के द्वारा बारीकी से निगरानी रखी जाए ।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग को पर्याप्त जाब्ता रखने,अस्थायी कन्ट्रोल रूम बनाने एवं रात्रि गश्त द्वारा मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने रूट वाइज बैरिकेडिंग करने के भी निर्देश दिए ।
इस अवसर पर पाली उपखंड अधिकारी श्री ललित गोयल, एडिशनल एसपी श्री बुगलाल मीणा, तहसीलदार श्री सुरेंद्र कुमार सहित जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे ।