जिला कलेक्टर नमित मेहता ने अधिकारियों को दिये निर्देश : रामदेवरा मेले में जा रहे जातरू के लिए हो पुख्ता इंतजाम

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि रामदेवरा मेले में जा रहे जातरू दुर्घटना का शिकार न हो इसके लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए जाए।

जिला कलक्टर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वर्चुअल बैठक में निर्देश दिए कि जिले में गुजर रहे कोई भी श्रद्धालु दुर्घटना ग्रस्त न हो इसके लिए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में निरंतर गश्त कर लोगों की सुगम आवाजाही एवं वाहनों की स्पीड को नियंत्रित रखने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी तालमेल के साथ कार्य करे सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित करें। लापरवाही बरतने पर व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे स्थित भंडारों को सड़क से 40 से 50 फीट की दूरी पर लगवाया जाए साथ ही भंडारे के वॉलिटियरर्स बीच सड़क पर आकर श्रद्धालुओं को भंडारे में चलने का आग्रह न करे इससे दुर्घटना की संभावना रहती है। उन्होंने पुलिस व भंडारे व्यवस्थाओं को पब्लिक ऐड्रर्स सिस्टम से लोगों को सड़क छोडकर चलाने की निरंतर हिदायत दी जाए।

चेकपोस्टों पर जातुरूओं के राईट हैण्ड व बैग पर रिपलेक्टर लगाए जाए। बहते पानी, रपट व नदी के स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाया जाए। देसूरी से पणिहारी चौराहे, सुमेरपुर-पाली, सोजत-पाली, एवं पाली-जोधपुर रोड़ पर विशेष रूप से चौबीस घंटों संयुक्त टीमों द्वारा जांच कर आमजन में समझाईश की जाए। इसके लिए स्थानीय सरपंच व जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए। सभी बड़े भंडारो पर सरकारी कार्मिक की नियुक्ति एवं बेरिकेटस की व्यवस्था के साथ ही यातायात नियमों की पालनो के बोर्ड व एलाउंसमेंट की व्यवस्था होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि बड़े ट्रकों में भकर जातुरू आते है तो उनको रोककर बसों से भिजवाया जाए। जुगाड़ वाहनों की जांच कर जुर्माना लगाया जाए। धार्मिक स्थलों पर स्नानघरो की व्यवस्था की जाए। जिले के सभी राजकीय चिकित्सा केन्द्र 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करे। चेकपोस्ट पर नजदीकी अस्पताल व चिकित्सक के नम्बर अंकित किए जाए।

 

जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने निर्देश दिए कि सभी सीओ एवं एसएचओ निरंतर निगरानी कर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी थाना क्षेत्रों में चेक पाइंट बिजली व चेयर की व्यवस्था हो पर्याप्त पुलिस जाप्ता लगाया जाए। सड़क किनारे साईरन व लाईट के वाहन चलाकर पब्लिक को निरंतर ऐड्रस किया जाए। बड़े वाहनों को रोककर जांच करे वाहन चालक शराब का सेवन कर वाहन नहीं चलाए उसकी जांच की जाए। सड़क किनारे स्थित शराब के ठेकों से परेशानी आती है तो उसे बंद करवाया जाए। कोई भी वाहन तेज साउंड सिस्टम चलाते पाए जाते है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। पुलिस मित्र, सीएलजी एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर सुव्यवस्थित व्यवस्था की जाए। सभी पुलिस अधिकारी असामाजिक तत्वों पर नजर रखे इस समय लूट व नकाबजनी की घटनाऐ बढ़ सकती है रात्रि में पुलिस गश्त की पुख्ता व्यवस्था की जाए। भंडरों से भजनों के माध्यम से भी जातरूओं को यातायात नियमों की जानकारी दी जा सकती है। ओम बन्ना के आस-पास सुगम आवाजाही के लिए पार्किंग स्थल बनाने एवं यातायात की पुख्ता व्यवस्था हो। सीएमएचओ डॉ. इन्द्रसिंह राठौड ने कहा कि सभी स्वास्थ्य अधिकारी चौबीस घंटे की सेवा दे मुख्यालय नहीं छोडे। 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था के साथ चिकित्सा केन्द्रों पर दवाई व उपचार की पूर्ण व्यवस्था रखी जाए भंडारो एवं चेक पोस्ट पर मेडिकल किट उपलब्ध रखे भंडारों के भोजन की सैम्पलिंग की व्यवस्था की जाए।

वर्चुअल बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी, जिला रसद अधिकारी सुमित्रा पारीक, यातायात प्रभारी श्रवण, जिला परिवहन अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त बृजेश रॉय, मनोज जैन एवं सभी उपखंड अधिकारी, पुलिस अधिकारी, बीसीएमओ सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।