विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिले में 19 अगस्त को पाली शहर सहित सभी क्षेत्रों में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए 11 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने आदेश जारी कर बताया कि पाली जिले में शुक्रवार को पाली शहर सहित विभिन्न कस्बों व गांवों में कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाएगा। इस अवसर पर निकलने वाले जुलूस तथा विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना व भंजन संध्या व दही हांडी कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इन धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। उन्होंने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट चन्द्रभानसिंह भाटी को जिले में सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए प्रभारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही सम्पूर्ण पाली उपखण्ड क्षेत्र में उपखण्ड मजिस्ट्रेट व पाली शहर में तहसीलदार पाली को कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसी प्रकार सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को अपने अपने क्षेत्र में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
उन्होंने बताया कि सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाए रखते हुए अपने अपने क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था आवश्यक रूप से सुनिश्चित करेंगे। अधिकारी जुलूस से एक दिन पूर्व जुलूस मार्गो का निरीक्षण कर मार्ग में आने वाले अवरोधों को हटवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। सभी मजिस्ट्रेट अपने अधीनस्थ कार्मिकों को नियुक्त कर सभी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा समय समय पर जिला मजिस्ट्रेट को जानकारी से अवगत कराएंगे।