मुख्य सचिव ने वीसी में जनसुनवाई के दौरान परिवादी से की बातचित
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशीलता वातावरण में आमजन की परिवेदना समस्याओं का त्वरित समाधान के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय जिला जनसुनवाई का आयोजन गुरुवार को पंचायत समिति परिसर में राजीव गांधी सेवा केंद्र में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजन हुआ।
जनसुनवाई के दौरान मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने पाली में चल रही सुनवाई में परिवादी पंकज कुमार से वार्ता कर उनके प्रकरण के संबंध में पूछताछ करते हुए समस्या के निराकरण के लिए की गई कार्यवाही के बारे में पूछा। प्रार्थी ने बताया कि उनके प्रकरण में कृष्णा नगर में अतिक्रमण के मामलें में जिला कलक्टर ने संज्ञान लेकर नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देशित किया है और शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है। मुख्य सचिव ने जिला कलक्टर नमित मेहता से जनसुनवाई के दौरान आ रहे प्रकरणों के बारें में बातचित कर आमजन की समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पाली में जनसुनवाई के दौरान आ रहे प्रकरणों का अच्छी तरह से निस्तारण हो रहा है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला एवं रोहट पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती सुनिता कवर राजपुरोहित से भी बातचित की।
जिला कलक्टर ने जनसुनवाई शिविर में आए आमजन की परिवेदनाएं व समस्याएं सुनी, साथ ही जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति के प्रकरणों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अवैध अतिक्रमण को सख्ती से हटाने एवं संज्ञान में आये प्रकरणों को पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए। मेहता ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये परिवादियों से उनकी समस्याएं सुनी व वीसी से जुड़े संबधित अधिकारी को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए जिससे आमजन को बड़ी राहत मिली।
उन्होंने अधिकारियों से जनसुनवाई में राजस्व से जुड़े प्रकरणों व विद्युत, पेयजल सहित अन्य विभागों से सबंधित समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने को कहा जिससे कि आमजन को परेशानी का सामना ना करना पड़े। जनसुनवाई के दौरान 55 नये प्रकरण व 6 पुराने प्रकरणों के साथ ही सतर्कता समिति में दर्ज 13 प्रकरणों की सुनवाई कर अधिकारियों को आगामी बैठक से पूर्व कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौवंश में फैली लम्पी बिमारी के निराकरण के लिए पशुपालन विभाग की टीम ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर उपचार की व्यवस्था के साथ दवाईओं के किट भी उपलब्ध करावे। पशुपालकों को समझाईश कर संक्रमित पशुओं को अलग बाड़े में रखने की हिदायत भी दे। उन्होंने आवारा पशुओं में संक्रमण हो तो उपचार की व्यवस्था के साथ ही उन्हें आईसोलेट करने के भी निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा में प्रकरणों का गुणवता पूर्वक निस्तारण किया जाए। उन्होंने रामदेवरा मेले में आ जा रहे जातरूओं की सुरक्षा करने के साथ पुख्ता यातायात प्रबंधन करने के भी निर्देश दिए। पंचायत समिति रोहट की प्रधान श्रीमती सुनिता कंवर ने मुख्य सचिव को बताया कि त्रिस्तरीय जनसुनवाई का कार्य जिले में अच्छा हो रहा है। जनप्रतिनिधि भी जनसुनवाई में हिस्सा लेकर आमजन की समस्याओं को रखकर उनका समाधान समय पर करवा रहे है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी निरंतर सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने रोहट क्षेत्र में लम्पी रोग से ग्रस्त गौवंश के पुख्ता ईलाज के साथ ही सड़कों पर आवारा फिर रही पशुओं को गौशालाओं में पहुंचाकर उनका इलाज करने एवं संक्रमित पशु को अन्य पशु से लग रखने के बारे में बताया। उन्होंने रोहट ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने की बात कहीं।
जनसुनवाई शिविर में पाली उपखण्ड अधिकारी ललित गोयल, जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुमित्रा पारीक, नगर परिषद सचिव विनयपाल, पाली प्रधान श्रीमती मोहनी देवी, रोहट प्रधान श्रीमती सुनीता कंवर सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण व वीसी द्वारा जिले के समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार ,विकास अधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे।