विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 29 सितम्बर से एक अक्टूबर तक जिला स्तर पर आयोजित होगी।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को जिला स्तर पर आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता के संबंध में की गई तैयारियों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बांगड़ स्टेडियम में विभिन्न खेलों के लिए बनाए गए मैदान, खिलाड़ियों की बैठने की व्यवस्था, कमेंटट्रेटर एवं आमजन के लिए दर्शक दिर्घा का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं सुव्यविस्थत तरीके से आयोजित हो इसके लिए रैफरी, स्टॉफ एवं एलाउंसर की व्यवस्था सुचारू होनी चाहिए।
उन्होंने बांगड़ स्टेडियम में राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं के संबंध में बैनर व फ्लेक्स लगाने के भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने खेलों के दौरान सुरक्षा, पेयजल, चिकित्सा, छाया आदि सामान्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल का शुभारंभ बांगड़ स्टेडियम में 29 सितम्बर को प्रातः 9 बजे आयोजित होगा। छह खेलों के लिए जिले की 99 टीमों के 1108 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
जिला खेल अधिकारी लहरीदास वैष्णव ने बताया कि कबड्डी, हॉकी, वॉलीबॉल, टेनिसबॉल क्रिकेट, खो-खो एवं शुटिंग वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। हॉकी की प्रतियोगिता श्री सुल्तान महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय पाली में आयोजित होगी एवं शेष खेलों की प्रतियोगिताएं बांगड़ स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। जिसके संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। बांगड़ स्टेडियम में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जिसके प्रभारी देवेन्द्र डाबी होंगे जिनके मो. न. 9414678957 है। खेलों के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्यां के लिए नियंत्रण कक्ष में सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि 29 सितम्बर को वॉलीबॉल की प्रतियोगिता में पुरूष एवं महिला टीमों के मैच होंगे। इसी प्रकार शुटिंग वॉलीबॉल में पुरूष वर्ग, टेनिसबॉल क्रिकेट व कबड्डी एवं हॉकी प्रतियोगिता में महिला वर्ग की टीमों के मैच होंगे। 30 सितम्बर को कबड्डी, हॉकी एवं टेनिसबॉल क्रिकेट पुरूष वर्ग तथा खो-खो खेल में महिला वर्ग की प्रतियोगिता होंगी। एक अक्टूबर को वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, कबड्डी एवं हॉकी में महिला एवं पुरूष वर्ग के मुकाबले तथा शुटिंग वॉलीबॉल एवं खो-खो में महिला वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।
इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरेन्द्रसिंह चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर सिलिंग बीआर धोजक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इन्द्रसिंह राठौड़, जिला खेल अधिकारी लहरीदास वैष्णव, जिला शिक्षा अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।