जिला कलक्टर नमित मेहता ने सुने अभाव अभियोग – समस्या निराकरण हेतु अधिकारियों को दिये निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरूवार को रोहट तहसील के भाकरीवाला, झीतडा एवं सांवलता कला में जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुनकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जल मिषन कार्यक्रम के तहत घर घर पेयजल कनेक्शन देने के साथ ही डीएपी खाद की शीघ्र आपूर्ति की जाएगी। जिला कलक्टर ने कहा कि भाकरीवाला में स्कूल भवन में दो कमरे बनाने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जिन विद्यालयों में स्कूल स्टॉफ की कमी है वहां अध्यापक लगाने की कार्यवाही होगी।


उन्होंने बिजली के डिपी पर सुरक्षा व्यवस्था व तारबंदी करने, घरों से बिजली के तार हटाने, खारे पानी से निजात दिलाने पर संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए। उन्होंने जिला परिषद की योजना के तहत सड़क के किनारे खडी बबूल की झांडियों की कटिंग करने के भी निर्देष दिए। उन्होंने म्यूटेशन भरने, ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराने की मांग पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से अधिक से अधिक परिवारों को जोडा जाए एवं झीतडा में दुर्घटना से महिला मृत्यु के मामले में चिरंजीवी योजना से क्लेम जल्द उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रस्ताव पास कर कार्य करने की बात कहीं।


उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में फसल खराब से हुए नुकसाल के मुआवजे के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए इसका भी शीघ्र निराकरण करवाया जाएगा।


भाकरीवाला में सरपंच अमराराम बेनिवाल व ग्रामवासियों ने चार आंगनवाडी भवन की सुविधा प्रदान करने, ग्राम पंचायत में 60-70 परिवार सरदार समन्द फार्म की भूमि पर निवास कर रहे है उनको राहत प्रदान करने, डीएपी खाद का आवंटन, झीतडा रोहट सड़क पेचवर्क कार्य आदि क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया। बिष्नोई ढाणी के प्राथमिक विद्यालय में नामांकन बढ़ाने एवं स्कूल भवन में कमरे बनाने की मांग रखी। झींतडा में सरपंच दिलदार खान व ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने, सड़क किनारे कंटिली झांडिया हटाने, जेजेएम के तहत घर घर तक नल कनेक्षन की मांग रखी। उन्होंने बिष्नोई ढाणी के अंतिम छोर तक पेयजल की आपूर्ति करने एवं बिजली की डीपी सुरक्षा प्रबंध करने की मांग रखी। सांवलता कला में सरपंच ढलकी देवी ने वाटरषेड योजना काम पूरा करने, घरों के उपर से निकलने वाली विद्युत लाईनों को हटाने, नदी पर रपट बनाने की मांग रखी।


इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी शक्तिसिंह भाटी, तहसीलदार प्रवीण चौधरी, विकास अधिकारी हरमन सभी विभागों के जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन मौजूद रहे।