विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिले में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से कोई भी परिवार वंचित न रहे, इसके लिए आगामी 02 अक्टूबर को ग्राम सभाओं तथा वार्ड सभाओं का आयोजन किया जाएगा। चिरंजीवी ग्राम सभाओं व वार्ड सभाओं के सफल आयोजन को लेकर जिला कलक्टर नमित मेहता ने संबंधित अधिकारियों को ग्राउण्ड लेवल पर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जिले के उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, नगर निकाय के अधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से चिरंजीवी ग्राम सभाओं व वार्ड सभाओं के आयोजन को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में लोगों को अधिक से अधिक जानकारी देकर इस योजना से जोड़ने तथा पूर्व में पंजीकृत लाभार्थियों को इसका लाभ उठाने के लिए जानकारी दी जाए। उन्होंने वार्ड एवं ग्राम सभाओं में आईईसी सामग्री का उपयोग करते हुए योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरेन्द्रसिंह चौधरी ने 02 अक्टूबर को चिरंजीवी ग्राम सभाओं व चिरंजीवी वार्ड सभाओं व इस आयोजन के बाद की गतिविधियों का सफलतम संचालन को लेकर निर्धारित रूपरेखा के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि चिरंजीवी वार्ड सभाओं व चिरंजीवी ग्राम सभाओं का आयोजन पंचायतीराज विभाग, शिक्षा विभाग, नगरीय निकाय विभाग व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग आपस में सहभागिता निभाते हुए करें ताकि कोई भी परिवार चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकृत होने से वंचित न रहे।