स्वरोजगार हेतु कम ब्याज दर पर ऑनलाईन ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली।राजस्थान अनुसूचित जाति जन जाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम द्वारा संचालित राष्ट्रीय निगमों की ऋण योजनाओं के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत आवेदन आमंत्रित किए गए है।
अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक डॉ ज्योति प्रकाश अरोडा ने बताया कि जिले में अनुसूचित जाति के 115, अनुसूचित जन जाति के 28, सफाईकर्मी/स्वच्छकार वर्ग के 29, विशेष योग्यजन वर्ग के 25 व ओबीसी वर्ग के 33 व्यक्तियों को स्वरोजगार हेतु कम ब्याज दर पर विभिन्न उधोग/व्यवसाय यथा किराणादुकान, सिलाई दुकान, ब्यूटी पार्लर, जीप/कार टैक्सी, ट्रेक्टर ट्रोली, ओटो रिक्शा, टेण्ट हाउस, कम्प्यूटर जॉब वर्क, लुहारी कार्य, सुथारी कार्य, रेडीमेड गारमेंटस, गाय/भैंस पालन, बिजली सामान दुकान, ओटो रिपेयर, फैंसी स्टोर, जूता चप्पल दुकान, स्टेशनरी दुकान आदि अन्य किसी भी व्यवसाय हेतु ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
इच्छुक व्यक्ति अनुजा निगम ऑन लाईन पोर्टल पर स्वयं की एसएसओ आई डी से अथवा निकटतम ई-मित्र के माध्यम से ऋण आवेदन कर सकते है। आशार्थियों का चयन जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय अप्रेजल कमेटी द्वारा मूल दस्तावेजों की जांच एवं साक्षात्कार आदि लेकर किया जायेगा। ऋण की वसूली हेतु 5 वर्ष की अवधि के लिये 20 त्रेमासिक किश्तों के लिए अग्रिम चैक प्रस्तुत करना होगा। विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र के प्रारूप के लिए अनुजा निगम कार्यालय के राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड के कमरा नं. 34 जिला परिषद्, कलेक्ट्रेट परिसर से सम्पर्क कर सकते हैं।