जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल 2022 की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को बांगड स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
जिला खेल अधिकारी लहरीदास वैष्णव ने बताया कि शुक्रवार को जिले के दस ब्लॉक की पुरूष वर्ग कबड्डी, महिला वर्ग खो-खो, पुरूष वर्ग हॉकी एवं टेनिस बॉल प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई।

सभी छह खेलों के फाईनल मैच एक अक्टूबर को प्रातः 8 बजे आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि टेनिसबॉल क्रिकेट महिला वर्ग में ब्लॉक बाली व रोहट के बीच फाईनल मैच खेला जाएगा। इसी प्रकार वॉलीबॉल महिला वर्ग में रोहट व रायपुर, वॉलीबॉल पुरूष में जैतारण व रायपुर, महिला कबड्डी में सोजत बनाम रायपुर, महिला हॉकी में पाली बनाम देसूरी तथा पुरूष शुटिंग वॉलीबॉल में ब्लॉक रायपुर बनाम सोजत का फाईनल मुकाबला होगा। इसके पश्चात बांगड स्टेडियम में समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें विजेता टीमों को पुरूस्कृत किया जाएगा। खेल अधिकारी ने बताया कि 29 सितम्बर से शुरू हुए ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता के दौरान खिलाडियों एवं स्टॉफ के लिए छाया, पानी, चिकित्सा एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई है।