नया भारत संकल्पित भारत सशक्त भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के दुसरे दिन दी अनेक योजनाओ की  जानकारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सिरोही के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत लगाई गई नया भारत संकल्पित भारत सशक्त भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के दूसरे दिन वार्ता एवं अनेक प्रतियोगिता के माध्यम से जानकारी दी गई।


प्राचार्य ए.एन.एम.टी.सी एवं पाली जिले के बेटी-बचाओ,बेटी-पढ़ाओ के ब्रांड एंबेसडर डॉ के.सी सैनी ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना पर जानकारी प्रदान करते हुए युवाओं को तंबाकू, गुटखा बीड़ी, सिगरेट से कोसों दूर रहने की अपील की। सैनी ने बेटियों को अच्छी शिक्षा एवं कौशल प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने की अपील। सहायक कृषि अधिकारी भगवान चंद्र पालीवाल ने सोयल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना एवं जैविक खेती की उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के डेंटल हाइजीनिस्ट गुलशन कुमार ने युवाओं को दातों के रखरखाव, ब्रश करने का तरीके के बारे में प्रभावी जानकारी दी।
डाक विभाग के जनसंपर्क निरीक्षक जे.आर कुमावत ने डाक विभाग की सुकन्या समृद्धि योजना, पी.एल.आई, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, इंडिया पोस्ट बैंक के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ संगीता वर्मा, सहायक आचार्य किशन सिंह, रमेश चौधरी, आशा मूंदड़ा, रश्मि त्रिवेदी, दीप्ति चतुर्वेदी, डॉ जगदीश पटेल, ए.एन.म जनक कुमारी, चतुर्भुज सेन, सुनील कुमार इत्यादि उपस्थित थे।


कार्यक्रम के दौरान जन कल्याणकारी योजनाओं पर मौखिक प्रश्नोत्तरी, रस्सी कूद, पुश-अप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एंव विजेता प्रतिभागियों को विभाग की और से पुरुष्कृत कर सम्मानित किया गया। प्रर्दशनी के अवलोकन के लिए एन.सी.सी कैडेट, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजकीय बांगड़ पी.जी महाविद्यालय, राजकीय महिला महाविद्यालय, मंगलम सेकेंडरी, राजकीय माध्यमिक विद्यालय टैगोर नगर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। मल्टीमीडिया प्रदर्शनी कार्यक्रम के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जिला परिषद, कृषि विभाग, आयुर्वेद विभाग, लीड बैंक एवं डाक विभाग के द्वारा अपने विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी प्रदान कर रहे हैं।