जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में राजीव गांधी जल संचय योजना के द्वितीय चरण की क्रियान्विति बैठक आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राजीव गांधी जल संचय योजना के द्वितीय चरण की क्रियान्विति समन्वय की बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में शुक्रवार को सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजीव गांधी जल संचय योजना के पर्यवेक्षण के लिए हर ब्लॉक में से एक गांव का चयन कर पैरामीटर्स चैक किए जाए। जो कार्य पूर्ण हो गए है उनके भुगतान संबंधी कार्य पोर्टल पर अपलोड करे। जिन ब्लॉकों में कार्य प्रगति पर है उनका अवलोकन कर संबंधित विभाग उनके अधीन चल रहे कार्यो को शीघ्र पूरा कराने के संबंध में कार्यवाही करें।
बैठक में राजीव गांधी जल संचय योजना के द्वितीय चरण के अंतर्गत वॉटरशेड, वन, कृषि, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण से संबंधित कार्यो पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में बताया गया कि 79 ऐसे गांव जो किसी अन्य जल योजना में पंजीकृत नहीं है उनमें कार्य स्वीकृत किए गए है। जिले में 4 हजार 772 कार्य किए जा रहे है। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरेन्द्रसिंह चौधरी, वॉटरशेड के अधीक्षण अभियंता, कृषि, वन सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।