जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में सरदार संमद बांध जल वितरण समिति की बैठक आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। सरदार संमद बांध जल वितरण समिति की बैठक अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में गुरूवार को ग्राम पंचायत सरदार संमद में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि सरदार संमद बांध में वर्तमान में 16.80 फीट पानी है जिसमें से 8 फीट पानी आरक्षित रखने के बाद उपलब्ध जल राशि में से 69 प्रतिशत पानी किसानों एवं 31 प्रतिशत पानी सरदार संमद फार्म की जमीन की सिंचाई कार्य के लिए दिया जाएगा। सरदार समंद में रिजर्व के बाद 785.69 एमसीएफटी पानी में से 246.86 एमसीएफटी पानी सरदारसमंद फार्म हाउस एवं 538.83 एमसीएफटी पानी किसानों को सिंचाई के लिए दिया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि सरदार संमद के कमाण्ड क्षेत्र 17 गांवो के लगभग 35 हजार किसानों को सिंचाई के लिए पानी दिया जाएगा। उन्होने कहा कि टेल तक किसानों को पानी मिले इसके लिए 10 जेसीबी मशीनों को भिजवाकर नहर की सफाई करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि कमांड क्षेत्र के किसानों की 8100 बीघा जमीन एवं सरदार संमद फार्म की 3100 बीघा जमीन में उपलब्ध पानी से सिंचाई हो सकेगी।

ज्यादा से ज्यादा किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिले इस दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की मांग अनुरूप 5 प्रतिशत अधिक पानी सिंचाई के लिए देने के लिए सरदार संमद बांध के श्री गजसिंह से अनुरोध किया जाएगा ताकि कमाण्ड क्षेत्र के किसानों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के अंतरिम निर्णय हुआ है।

विधायक ज्ञानचंद पारख ने कहा कि जिले में वर्ष 2003 से 2008 तक पक्की नहरों की मरम्मत के लिए वर्ल्ड बैंक से पैसा आया परन्तु सरदार संमद बांध की नहरों को निजी दर्शाने पर उनकी मरम्मत नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि लगभग 30 प्रतिशत पानी की छिज्जत होती है नहरों की सफाई की जरूरत है इसके साथ ही बांध के कैंचमेंट इलाके में अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्यवाही होनी चाहिए।

बैठक में बाबूसिंह, पन्नालाल, लूणाराम सहित कई किसानों ने कंमाड क्षेत्र के किसानों को तीन पाण पानी देने के साथ 10 अक्टूबर से सिंचाई के लिए पानी देने की मांग रखी। उन्होंने 10 बीघा पर किसानों को पानी देने, अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने, अरटिया, ढाबर चक बांडाई तक पानी उपलब्ध करवाने की बात रखी। उन्होने बताया कि एक एमसीएफटी पानी से 25 बीघा सिंचित होता है। उन्होने नहरों का गेज बढ़ाने के साथ नहरों की मरम्मत व सफाई कराने की मांग की।

बैठक में उपखण्ड अधिकारी रोहट शक्तिसिंह, उपखण्ड अधिकारी सोजत, जन प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह रोहट, तहसीलदार रोहट, सरपंच जगदीशसिंह राजपुरोहित, मोहम्मद फारूक, सिंचाई विभाग के अभियंता एन.के.बालोटिया, घेवरचंद सहित संबंधित विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कमांड क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।