विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने शुक्रवार को शहर की सड़कों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पुराना बस स्टैंड, मंडिया रोड, रीको औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर द्वारा पूर्व में नगरीय निकाय के अधिकारियों को बारिश के कारण टूटी सड़को को नया बनाने एवं मरम्मत व पेंचवर्क कार्य के निर्देश दिए गए थे। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार नगरीय निकाय द्वारा नई सड़को का निर्माण, मरम्मत व पेंचवर्क कार्य करवाया गया।
श्री मेहता ने कहा कि दीपावली पर्व के दौरान आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े , शहर की शेष रही अन्य सड़कों के पेचवर्क व मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द पूरा हो एवं सड़कों के किनारे से कचरा हटाए व साफ-सफाई व्यवस्था सुव्यवस्थित हो।
उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि फैक्ट्रियों द्वारा निकलने वाले पानी के सड़क पर बहने पर होने वाली गंदगी को रोकने के लिए फैक्ट्री मालिकों से समझाइश करें एवं उल्लंघन करने पर चालान की कार्रवाई की जाए।
इस दौरान नगर विकास न्यास के सचिव श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी, नगर परिषद आयुक्त श्री बृजेश राय अन्य अधिकारीगण व फर्म ठेकेदार मौजूद रहे।