अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी ने कहा हैं कि एनजीटी के निर्देशों की पालना में अधिकारी ईमानदारी को अपने कर्तव्य की पालना करें।

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने एनजीटी के निदेशों की पालना में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा कि घरेलू कनेक्शन की गति काफी कम है। बैठकों में निर्देश दिए गए हैं कि प्रति सप्ताह एक हजार घरेलू कनेक्शन होने चाहिए परन्तु आदेशों की पालना नही हो रही । उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि संबंधित वेंडर के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। बार-बार नोटिस जारी करने से कोई प्रगति नही हो रही। उन्होंने कहा कि ठेकेदार पर कार्य नहीं करने पर भाटी पेनेल्टी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि नदी में केमिकलयुक्त पानी किसी भी सूरत में न जाए इसके लिए क्षेत्रिय प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारी व संयुक्त टीम निरन्तर औधोगिक क्षेत्रों का दौरा कर औधोगिक इकाईयों की जांच करे। उन्होंने कहा कि नदी के आस पड़ोस स्थित फैक्ट्री संचालकों को नदी क्षेत्र में साफ-सफाई व रंग रोगन के निर्देश दिए परन्तु कुछ संचालकों ने अभी तक कार्यवाही नही की है। उन्होंने कहा कि जो उधमी आदेश की पालना नही कर रहे हैं। उन फैक्ट्रियों को क्लोजर की कार्यवाही करें।


उन्होंने नदी में रिवर्ट डेजिंग की कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदूषण को समाप्त करने की दिशा में जो दायित्व अधिकारियों को सौंपे गए हैं उसकी पालना भी बहुत जरूरी है वरना आने वाली पीढिसां हमें माफ नही करेगी। उन्होंने प्रदूषण से होने वाले खतरे की तरफ ध्यान केन्द्रीत करते हुए कहा कि इससे निजात पाने के लिए कोताही नही बरती जाए। उन्होंने परिवहन अधिकारी को पानी के टैंकरों की निरन्तर चैंकिग करने एवं संदिग्ध पाए जाने पर उच्चाधिकारियों को प्रकरण ध्यान में लाकर कार्यवाही की जाए। उन्होंने औधोगिक क्षेत्र में एक औधोगिक इकाई द्वारा पानी नाले में डालने के मामले में कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए रिको को नाले की सफाई एवं एसपीबी के लिए प्लांट आवंटन की आवश्यकता जताई।


बैठक में उपखण्ड अधिकारी ललित कुमार गोयल, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रिय अधिकारी राहूल शर्मा, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, सीईटीपी के अध्यक्ष अनिल गुलेच्छा, जिला उद्योग महाप्रबन्धक एस आर अली, जिला परिवहन अधिकारी शेराराम, कृषि विभाग के प्रभात रंजन, तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।