पाली जिले से वीसी द्वारा जिला कलक्टर सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण रहे मौजूद
कार्यक्रम के पश्चात जिला कलक्टर ने स्कूली विद्यार्थियों को निशुल्क यूनिफॉर्म की वितरित
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंगलवार को मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।
कार्यक्रम में पाली जिले से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री जब्बर सिंह, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा, शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक श्री प्रकाश चंद्र सिंघाड़िया , मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री राहुल राजपुरोहित ,सहायक निदेशक श्री सोहन सिंह भाटी, नगर परिषद के पूर्व सभापति श्री केवलचंद गुलेछा, श्री शिशुपाल सिंह,पार्षद श्री भंवर राव व श्री आमीन अली , श्री मोहन हटेला सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण एवं विद्यार्थीगण जुड़े ।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम के पश्चात जिला कलक्टर श्री नमित मेहता व वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों द्वारा स्कूली विद्यार्थियों को योजना के तहत निशुल्क यूनिफार्म वितरित की गई ।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने बच्चों से बात कर उन्हें निशुल्क यूनिफॉर्म की सिलाई करवाकर उपयोग में लेने को कहा एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को योजना का जिले में बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए ।