सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित फ्लैगशिप योजनाओं के कैलेंडर का जिला कलेक्टर ने किया विमोचन

शिक्षा विभाग द्वारा पाली जिले में 2 लाख 77 हजार स्कूली बच्चों को होंगे वितरित

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली।  सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जयपुर की ओर से प्रकाशित राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी अंकित वार्षिक कैलेंडर प्रदेश के सभी जिलों में शिक्षा विभाग के माध्यम से स्कूली बच्चों को निशुल्क वितरित किए जाएंगे। पाली जिले में कुल 2 लाख 77 हजार कैलेंडर वितरित किए जाएंगे।

शुक्रवार शाम को जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने कैलेंडर का विमोचन किया। श्री मेहता ने कहा कि यह कैलेंडर स्कूली बच्चों के साथ साथ परिवार के हर सदस्य के लिए बहुउपयोगी रहेंगे। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कैलेंडर का समुचित वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कैलेंडर का वितरण सोमवार से स्कूल स्तर पर शुरू किया जाएगा।

इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री राहुल राजपुरोहित,जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री रविंद्र वैष्णव, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक श्री सोहन भाटी, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री विनय सोमपुरा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण कुमार जांगिड़ व श्री रामलाल कुमावत उपस्थित रहे।