जिला कलक्टर के निर्देश पर गठित तकनीकी समिति के सर्वे में पूर्ण, गंभीर व आंशिक रूप से भैरूघाट स्थित कुल 23 क्षतिग्रस्त घर चिन्हित

मुआवजा प्रस्ताव तैयार कर नियमानुसार सहायता हेतु राज्य सरकार को किये गये प्रेषित

धौला चौतरा में स्थित क्षतिग्रस्त मकानो के सर्वे में भी कुल 19 मकान क्षतिग्रस्त चिन्हित, जल्द प्रस्ताव तैयार कर सहायता हेतु राज्य सरकार को किये जाएंगे प्रेषित

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देश पर शाहजी का चौक भैरूघाट पाली में सोमवार, 16 जनवरी को क्षतिग्रस्त हुए घरों व संपूर्ण क्षेत्र का तकनीकी समिति का गठन कर सर्वे के निर्देश दिए गये थे ।

तकनीकी समिति द्वारा मकानो में आयी दरारों के सबंध में जांच की गई । तकनीकी समिति की रिपोर्ट के अनुसार कुल 23 मकान जिसमे 4 मकान पूर्ण क्षतिग्रस्त, 6 मकान गंभीर क्षतिग्रस्त व 13 मकान आंशिक क्षतिग्रस्त चिन्हित किये गये ।

जिला कलक्टर श्री मेहता के निर्देश पर मुआवजा प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को प्रेषित किये गए हैं एवं जल्द ही क्षतिग्रस्त होने से प्रभावित परिवारों को नियमानुसार सहायता की जाएगी । साथ ही जोधपुर यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार प्रशासन द्वारा संबधित आवश्यक कार्रवाई तत्काल रूप से की जाएगी ।

तकनीकी समिति व उपखण्ड अधिकारी पाली की रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र विशेष में प्राथमिक रूप से जमीन धंसने से भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं । धौला चौतरा में स्थित क्षतिग्रस्त मकानो का भी करवाया गया सर्वे ,5 गंभीर व 14 आंशिक रूप से कुल 19 मकान क्षतिग्रस्त चिन्हित

जल्द प्रस्ताव तैयार कर भेजने के दिए निर्देश

जिला कलक्टर श्री मेहता के निर्देश पर गठित तकनीकी समिति में धौला चौतरा स्थित दरार प्रभावित मकानो व क्षेत्र का सर्वे किया गया । जिसमें कुल 19 मकान जिसमे 5 गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त व 14 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त पाये गए ।

श्री मेहता ने निर्देश दिए कि दरार प्रभावित उक्त 19 घरो के प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर जिला प्रशासन को भिजवाया जाना सुनिश्चित करें जिससे कि नियमानुसार सहायता हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रेषित किए जा सके ।