मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित हुई कोविड-19 प्रबंधन के संबंध में वीसी

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। वीसी में मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में कोविड 19 के तहत प्रथम, द्वितीय एवं प्रीकोशन होज चल रही है 16 मार्च से 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीनेशन की पहली खुराक दी जाएगी। जिसके लिए सभी जिलों में पुख्ता प्रबध कर पात्र बच्चों के वेक्सीनेशन की सुनिश्चितता करें। उन्होंने कहा कि प्रथम, द्वितीय डोज से वंचित पात्र लोगो ंको भी वेक्सीनेटेड किया जाए एवं दूसरी डोज के 9 महिने कम्पलीट होने पर बूस्टर डोज लगाई जाए।उन्होंने सभी जिला कलक्टर्स को वेक्सीनेशनके कार्य करने के लिए निरन्तर कोविड प्रबंधन की मॉनिटरिंग जिलास्तर पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर वेक्सीन लगाई जाए।


वीसी में जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि वेक्सीनेशन के लिए सभी तैयारियां की जा रही है। प्रथम व द्वितीय डोज से वंचित लोगों को भी डोज लगाने की व्यवस्थाकरने के साथ पात्र लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा रही है। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि कलेक्ट्रेट, शिक्षा, आंगनवाड़ी केन्द्र आदि पर केंप लगाकर वंचित लोगों को वेक्सीनेटेड किया जाए।
उन्होंने कहा कि 16 मार्च को जिले की मीडिल सैकेण्डरी व हायर सैकेण्डरी स्कूलों में मेडिकल विभाग द्वारा टीमें नियुक्त कर 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों को वेक्सीन 16 मार्च को केंप आयोजित कर लगाई जाए। साथ ही स्कूलों में जिन अध्यापकों के प्रथम या द्यितीय डोज बकाया हैं उनके भी वेक्सीन लगाई जाए।
उन्होंने कहा कि जिले में सेम्पल गति भी बढ़ाते हुए आगामी छुट्यिं में प्रवासियों के पाली आगमन पर उनकी पहचान कर उन्हें वेक्सीनेट किया जाए इस दौरान उन्होंने दूसरी जगह वेक्सीन लगाई तो उसकी एन्ट्री की जाए। उन्होंने जिले की लगभग एक हजार स्कूलों में 16 मार्च को केम्प आयोजित कर पात्र बच्चों के वेक्सीन लगाने के कार्य की मॉनिटंरिग के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाकर सुव्यवस्थित तरीके से स्कूलों में ही बच्चों के वेक्सीन लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को प्रधानाचार्य को समय पर सूचना देने के साथ चिकित्सा विभाग को मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।
वीसी में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामप्रकाश, डा. विकास मारवाल, डा. उजमा जुबिन तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।