ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। घर से दूर किराये के मकान में रहकर महाविद्यालय मे पढाई करने वाले अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को प्रति माह सहायता राशि का भुगतान करने हेतु संचालित अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री कपिल देव सिंह ने बताया कि पात्र अभ्यर्थी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पोर्टल एस.जे.ई.डी पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना के अन्तर्गत अभ्यर्थी को शैक्षणिक सत्र् में 2000 रूपयें प्रतिमाह अधिकतम 10 माह के लिए देय होगे। बजट घोषणा 2021-22 के गाइडलाईन के अनुसार योजना के संचालन की प्रक्रिया व योजना का लाभ तथा पात्रता व शर्ते गाइडलाईन के अनुसार मानी जावेगी।