सरकार की फ्लैगशिप व जनकल्याणकारी योजनाओं व जिले के विकास कार्यों की समीक्षा कर बेहतर प्रगति के दिए निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने कहा कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत शहरी क्षेत्रों के पार्क को विकसित करने, सड़को व सरकारी भवनों की दीवारों के सौंदर्यीकरण, खेल मैदानों का सुदृढीकरण करने सहित ऐसे कार्य करवाये जाये जो कि जनहित में उपयोगी व प्रभावी हो। उन्होंने कहा कि योजना में बेहतर प्रगति लाने के लिए श्रमिको की संख्या में बढ़ोतरी करे साथ ही श्रमिकों का समय पर भुगतान करवाना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सरकार की फ्लैगशिप व जनकल्याणकारी योजनाओं व जिले के विकास कार्यों की समीक्षा हेतु आयोजित बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे । चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन के लिए अभियान चलाने के दिए निर्देश श्री मेहता ने निर्देश दिये कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले में शत-प्रतिशत रूप से सभी परिवारों को जोड़ा जाए इसके लिए कैंप लगाकर एवं टीमें गठित कर डोर-टू-डोर सर्वे करवाकर वंचित परिवारों को योजना से जोड़कर लाभ दिलवाए ।
जिला कलक्टर ने ‘खेलो पाली’ नवाचार अभियान के तहत खेल मैदानों को तैयार कराने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए । श्री मेहता ने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं निशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री चन्द्रभान सिंह भाटी व श्री जब्बर सिंह, जिला परिषद सीईओ श्रीमती दीप्ति शर्मा, नगर परिषद आयुक्त श्रीमती अभिलाषा सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी व वर्चुअल रूप से जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारीगण व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।