राउमावि सोजत सिटी में स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ विद्यालय अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम : नेत्र ज्योति मुहिम में 289 बच्चों को बांटे चश्मे, पानी की बोतलें : वेस्ट टू बेस्ट प्रदर्शनी देख अभिभूत हुए कलेक्टर
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने कहा कि पाली जिले के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत उन्हें गाइडेंस देने की है। सही वक्त पर सही मार्गदर्शन मिले तो ये बच्चे अपने जायज मुकाम तक पहुंच सकते हैं। श्री मेहता ने यह उदगार शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोजत सिटी में स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ विद्यालय अभियान के ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम को बतौर मुख्य अथिति संबोधित कर रहे थे।
जिला कलेक्टर ने कहा कि विद्यालयों में अपेशित सुधारो तथा बच्चों में स्वच्छ व स्वस्थ रहने के लिए जरूरी आदतें विकसित करने के उद्देश्य से स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ विद्यालय अभियान शुरू किया गया। इसमें पूरे जिले में अच्छा सहयोग मिला। इसी प्रकार खेलो पाली के माध्यम से खेल सुविधाओं के विस्तार पर फोकस किया। अब समय के साथ चलते हुए बच्चों को ऑडियो-वीडियो स्टडी की सुविधा देने के लिए स्मार्ट क्लासेज स्थापित कराई जा रही हैं। जिले के 500 चयनित विद्यालयों में भामाशाहों की मदद से स्मार्ट टीवी व लर्निंग मटेरियल उपलब्ध कराया जाएगा।
जिला कलेक्टर ने बच्चो से मुखातिब होते हुए कहा कि जीवन का लक्ष्य निर्धारित करके ईमानदारी से मेहनत करें, सफलता निश्चित रूप से मिलेगी।
प्रारम्भ में जिला कलेक्टर ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया। उपखण्ड अधिकारी सोजत श्री गोपाल जांगिड़, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी श्री टीमाराम मीणा, संस्थाप्रधान श्री केशाराम आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। सहायक निदेशक श्री सोहन भाटी ने कार्यक्रम की भूमिका प्रस्तुत की। स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ विद्यालय अभियान की रूपरेखा तैयार करने वाले अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी श्री तुलसीराम का भी अभिनंदन किया गया। संचालन श्री तेजसिंह ने किया। इस दौरान संयुक्त निदेशक श्री पालाराम मेवात, भी बतौर अतिथि मौजूद रहे। तहसीलदार श्री दीपक सांखला, मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी श्री नाहरसिंह, विकास अधिकारी सुनीता परिहार, सीडीपीओ सुरभि चौहान, एसीबीईओ श्री स्वरूपसिंह उदावत सहित सभी पीईईओ, संस्थाप्रधान, शिक्षक-शिक्षिका तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
289 बच्चों को बांटे चश्मे, पानी की बोतलें
कार्यक्रम में स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ विद्यालय अभियान के महत्वपूर्ण प्रकल्प नेत्र ज्योति के तहत ब्लॉक क्षेत्र के दृष्टि दोष से पीड़ित चिन्हित 289 विद्यार्थियों को भामाशाहों के सहयोग से जिला कलेक्टर के आतिथ्य में चश्में वितरित किये गए। साथ ही जल सुधा प्रकल्प के तहत बच्चों को वाटर बोतल भी उपलब्ध कराई गई।
प्रदर्शनी देख कर बोले कलेक्टर, “एक्सीलेंट वर्क”
कार्य्रकम का मुख्य आकर्षण वेस्ट टू बेस्ट प्रकल्प के तहत ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी रही। अनुपयोगी वस्तुओं से बनाई गई एक से बढकर एक सामग्री को देखकर कलेक्टर ने कहा कि “एक्सीलेंट वर्क” जिला कलेक्टर ने प्रदर्शनी में सजाई एक-एक सामग्री का बारीकी से अवलोकन कर बच्चों से संवाद किया। बच्चों ने सजावटी सामग्री सहित दैनिक उपयोगी की वस्तुएं भी तैयार कर प्रदर्शित की।
स्कूलों का स्वरूप सुधारें
कलेक्टर श्री मेहता ने सभी पीईईओ तथा संस्थाप्रधानों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि विद्यालयो को नया स्वरूप देने तथा शैक्षिक वातावरण को और अधिक मजबूत करने पर फोकस करें। उन्होंने कहा कि जिस तरह के सहयोग की आवश्यकता होगी, प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना की भी सतत मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए।