विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (ईएसआई) एवं आबकारी विभाग मंत्री श्री परसादीलाल मीणा बुधवार को पाली जिले के दौरे पर रहेंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन श्री चंद्रभानसिंह भाटी ने बताया कि मंत्री श्री मीणा 8 फरवरी 2023 को सुबह शिवगंज से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के जोजावर पहुंचेंगे। यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास करेंगे।
इसके पश्चात 11.30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाणुन्दा का शिलान्यास करेंगे। श्री मीणा दोपहर 2 बजे मारवाड़ जंक्शन से जयपुर के लिए रवाना होंगे।
एडीएम श्री भाटी ने चिकित्सा मंत्री के यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर उपखण्ड अधिकारी मारवाड़ जंक्शन श्री पंकजकुमार को प्रोटोकॉल अधिकारी नियुक्त करते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।