विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतीराज संस्थाओं एवं नगर निकायों में 31 जनवरी 2023 तक रिक्त पदो ंके लिए अर्हता तिथि एक जनवरी 2023 के संदर्भ में निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रभानसिंह भाटी ने बताया कि पंचायत समिति बाली की ग्राम पंचायत शिवतलाव में सरपंच पद हेतु व देसूरी पंचायत समिति में सुमेर का वार्ड 4, मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति में कंटालिया का वार्ड 6 व 14, शेखावास का वार्ड 5, बाली पंचायत समिति में नाना का वार्ड 6 तथा नगर पालिका सादड़ी के वार्ड 25 में रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव पूर्व निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भाटी ने बताया कि निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 28 फरवरी, 2023 को एवं अंतिम प्रकाशन 24 मार्च 2023 को किया जायेगा। विशेष अभियान की तिथि 05 मार्च 2023 निर्धारित है। योग्य मतदाता अपना नाम ऑनलाईन अथवा ऑफलाईन आवेदन पत्र भरकर जुड़वा सकते है।