आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में मरीजों को मिल रही राहत : अब तक 52 मरीजों की शल्य चिकित्सा

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। विशेष संगठन योजना के तहत आयुर्वेद विभाग के तत्वावधान में बिजोवा गांव में चल रहे 10 दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों को राहत मिल रही है। शिविर प्रभारी डॉ विजयपालसिंह राणावत ने बताया कि 11 फरवरी से प्रारम्भ हुए शिविर में बुधवार तक 52 मरीजों का क्षारसूत्र चिकित्सा विधि द्वारा अर्श- मस्सा, भगन्दर नासूक, परिकर्तिका जैसी जम्मीर बिमारियों का आपरेशन शल्य विशेषज्ञ डा. भरत कुमार सुधार, डॉ. एडीपी सिंह एवं उनकी टीका द्वारा किया गया। साथ ही 1273 रोगियों को निःशुल्क परामर्श एवं औषधियों देकर उपचारित किया गया। पंचकर्म चिकित्सा विधि द्वारा 103 मरीजों का नाड़ी स्वेदन, अग्निकर्म, कपिंग थैरेपी द्वारा चिकित्सा की गई।शिविर में डॉ. के.के. भारद्वाज, डॉ धनराज मीणा, डॉ चंपालाल कुमावत, डॉ.सविता परिहार, डॉ. ललित कुमार राठौड़, डॉ. करण सिंह, तेजकरण सहित विभागीय नर्स कम्पाउंडर., परिचारकों द्वारा निरन्तर सेवाएं दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि शिविर 20 फरवरी 2023 तक चलेगा।