राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन में विशेष सेवाओ के लिए 25 IAS, 02 IPS सहित 32 को मिलेगा धन्यवाद बैज
जम्बूरी में जिले के दल ने सबसे ज्यादा सहभागिता कर स्थापित किया कीर्तिमान : राष्ट्रीय जम्बूरी में पाली जिले से सर्वाधिक 1550 स्काउट गाइड ने की सहभागिता
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। रोहट जिला पाली में दिनाँक 4 से 10 जनवरी 2023 को आयोजित 18 वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में विशेष योगदान के लिए जिला कलक्टर पाली, पुलिस अधीक्षक पाली ओर आयुक्त नगर परिषद पाली को धन्यवाद बैज से सम्मानित किया जाएगा l
जंबूरी में विशेष योगदान के लिए राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड संगठन की ओर से 22 फरवरी को जयपुर राज्य पुरस्कार समारोह में 18वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के सफल एवं ऎतिहासिक आयोजन में विशेष सहयोग एवं सेवाएं प्रदान करने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के 25 अधिकारी, भारतीय पुलिस सेवा के 02 एवं 05 अन्य को महामहिम राज्यपाल के मुख्य आथित्य में आयोजित सम्मान समारोह में स्काउट गाइड संगठन द्वारा श्रेष्ठ सेवाओं के लिए प्रदान किये जाने वाले “धन्यवाद बैज” से सम्मानित किया जाएगा|
राष्ट्रीय जंबूरी के आयोजन को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने में जिला कलक्टर, पुलिस विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर परिषद पाली, चिकित्सा विभाग, विधुत विभाग, शिक्षा विभाग, रीको, जलदाय विभाग, रोडवेज, आरटीओ, डेयरी, रसद विभाग एवं अन्य विभिन्न विभागों का उत्कृष्ट सहयोग प्राप्त हुआ है|जंबूरी के सफलतम आयोजन में सराहनीय योगदान के लिए राज्य मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य ने सभी को बधाई दी है|
उल्लेखनीय है कि 4 से 10 जनवरी 2023 तक जिले के रोहट में आयोजित राष्ट्रीय जंबूरी के दौरान देश विदेश से करीब 37 हजार स्काउट गाइड ने भाग लेकर कला एवं संस्कृति का आदान प्रदान किया l
राज्य प्रशिक्षण केंद्र जगतपुरा जयपुर में दिनाँक 22 फरवरी 2023 को दोपहर 03:30 बजे से आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में जिला कलेक्टर पाली श्री नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक पाली श्री गगनदीप सिंगला, तत्कालीन आयुक्त नगर परिषद पाली श्रीमती अभिलाषा सिंह को जम्बूरी आयोजन में विशेष योगदान के लिये सम्मानित किया जायेगा, साथ ही जिला प्रशिक्षण केंद्र बजरंग बाड़ी पाली में भामाशाह के सहयोग से 12 लाख के विकास कार्य करवाने में विशेष सहयोग प्रदान करने पर सचिव स्थानीय संघ सादड़ी पुरुषोत्तम पूरी गोस्वामी, एवं एडीपीसी समग्र शिक्षा पाली प्रकाश चंद्र सिंगाड़िया को मेडल ऑफ मेरिट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा|
गौरतलब है कि राष्ट्रीय जंबूरी में पाली जिले से सी ओ स्काउट गोविन्द मीना एवं सी ओ गाइड डिम्पल दवे की अगुवाई में 1150 स्काउट गाइड सहित जिले का 1665 सदस्यों के दल ने सहभागिता की जो पूरे देश से जम्बूरी में भाग लेने वाले दल में सबसे बड़ा दल होने के साथ किसी भी अन्य जिले, मंडल अथवा राज्य के दल में भी सबसे बड़ा दल होने का कीर्तिमान स्थापित किया है तथा जिले से तैयार किया गया लोक नृत्य एवं स्काउट गाइड बैंड को राष्ट्रीय स्तर पर विजेता के रूप में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है|
जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक एवं अन्य को राज्य स्तरपर सम्मानित होने की सूचना पर जिले के सम्पूर्ण स्काउट गाइड परिवार में हर्ष की लहर है|