अधिक से अधिक मरीजों को मिले मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ : जिला कलक्टर नमित मेहता

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं से लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभांवित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले बीमारों को पैकेजिंग से जोडना जरूरी है।
जिला कलक्टर ने शुक्रवार को वीसी के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एक महत्वकांशी योजना है जिसमें दस लाख रुपये सहायता राशि के पैकेज देय है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को इस योजना से जोडना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि जिले में 70 प्रतिशत से अधिक लोग वर्तमान में इस योजना से जुड़े है। उन्होंने कहा कि आईपीडी का पैकेज कायम होना जरूरी है। पैकेज बुक होने पर आरएमएस को भुगतान मिलेगा जो स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि में सहयोगी होगा। उन्होंने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में इस योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभांवित करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि इस योजना में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने जिले में विभिन्न वर्गो में अब तक हुई कोविड वैक्सीनेशन प्रगति की समीक्षा करते हुए वैक्सीनेशन में दिए गए लक्ष्य को शतप्रतिशत प्राप्त करने के प्रयास करने को कहा। उन्होंने सिलिकोसिस के बकाया प्रकरणों के निस्तारण के लिए विशेष ध्यान देने के साथ ही जरूरत वाले ब्लॉक में शिविर आयोजित कर सभी उपखंड अधिकारी अपने स्तर पर लम्बित सिलिकोसिस से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण करे। उन्होंने कहा कि सिलिकोसिस के मरीजों की प्रथम लेवल पर स्क्रीनिंग बकाया हैं उन्होंने फस्ट व सैकेण्ड लेवल के लिए शिविर लगाकर शीघ्र कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। जिन विभागों में अभी भी विभिन्न लेवलों पर प्रकरण लम्बित है उनका तुरंत गुणवतापूर्वक निस्तारण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल में प्राप्त शिकायतों का वेरिफिकेशन पर भी विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही यह देखा गया है कि कुछ अधिकारी सम्पर्क पोर्टल पर कई दिनों तक लोगिंग नहीं करते जिससे उनके विभागों के प्रकरणों में निस्तारण के लिए अनावश्यक विलम्ब होता है। उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय, जनसुनवाई के साथ स्टार माकर्स के प्रकरणों के एक दो दिन के भीतर निस्तारण करने की बात कहीं।
ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत खिलाडियों की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए ब्लॉक स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी की बैठक बुलाकर छह प्रकार के खेलों के लिए अधिक से अधिक टीमों का गठन किया जाना है। उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों को छह प्रकार के विभिन्न खेलों के लिए टीमों के गठन की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएफएसएस में चिन्हित सदस्यों का जन आधार नामांकन की सीडिंग पर बल देते हुए कहा कि उचित मूल्य के दुकानदारों का सहयोग लेकर लम्बित आधार सीडिंग के कार्य को शीघ्र पूरा करे। राजीविका के तहत स्वयं सहायता समूह का गठन करने के साथ ही उन्हें सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।
उन्होंने राजस्व भूमि आवंटन के मामलों में जिस उद्देश्य से जमीन आवंटित की जाती है उसका उपयोग उसी कार्य में हो उस पर निगरानी रखने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में नवाचार करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिस ब्लॉक में अनुकरणीय कार्य होगा उसे मॉडल के रूप में लिया जाकर पूरे जिले में लागू किया जाएगा। उन्होंने निःशक्तता प्रमाण पत्र, पालनहार, अविद्युतिकृत विद्यालय, मुख्यमंत्री सहायता कोष प्रकरण, आपदा प्रबंधन आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी ने कहा कि कृषि अनुदान का समय पर काश्तकारों में वितरण करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में कार्यवाही की रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत की जाए। साथ ही सिलिकोसिस के मामलों के निस्तारण को गंभीरता से लेकर कार्यवाही की जाए। उन्होंने राजस्व मामलों पर चर्चा करते हुए ग्रामीण खेल गतिविधियों को बढ़ाने पर भी जोर दिया।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश, यूआईटी सचिव वीरेन्द्रसिंह चौधरी, जिला रसद अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं वीसी के जरिए सभी उपखंड व विकास अधिकारी, तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, बीसीएमओ व विभिन्न विभागों के ब्लॉक अधिकारी जुड़े रहे।