जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सोजत और जैतारण में सीएलजी व शांति समिति की बैठक
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। आगामी त्यौहारों पर सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंगला ने बुधवार को सोजत और जैतारण में सामुदायिक समन्वय समिति तथा शांति समिति की बैठक ली। जिला कलेक्टर श्री मेहता ने कहा कि त्यौहार और उत्सव आपसी प्रेम और भाईचारे को प्रगाढ़ बनाने के अवसर हैं। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति यह नहीं चाहता कि त्यौहार पर तनाव या मुकदमे लेकर घर लौटे। पाली जिले में सदियों से प्रेमभाव से मनाए जा रहे यह पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत हैं। उन्होंने आगामी त्यौहारों को भी सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाते हुए मिसाल प्रस्तुत करने का आह्वान किया।
Exclusive interview of Lokesh Sharma, OSD, CM Rajasthan with Vinay Express
जिला पुलिस अधीक्षक श्री सिंगला ने गृह विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन, शोभायात्रा, जुलूस के लिए आवेदन प्रारूप आदि की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि त्यौहारों पर माकूल पुलिस बंदोबस्त किए जाएंगे। उन्होंने सभी सदस्यों से त्यौहारों पर होने वाली गेर सहित सभी सार्वजनिक आयोजनों में स्वयं उपस्थित रहने को कहा, ताकि शरारती तत्वों पर अंकुश लगाने में मदद मिल सके। उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले संदेश वायरल नहीं करने और युवाओं को भी इसके लिए पाबंद करने की अपील की।
सदस्यों ने बताई समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश
सोजत सिटी में सीएलजी एवं शांति समिति की बैठक पंचायत समिति सभागार में हुई। इसमें उपखण्ड अधिकारी श्री गोपाल जांगिड़ एवं पुलिस उपाधीक्षक श्री मृत्युंजय ने सोजत सिटी में होली पर निकलने वाली गेर और उनके रूट से अवगत कराया। सदस्यों ने प्रशासन को सभी आयोजन आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से होने का आश्वासन दिया। सदस्यों ने कस्बे में सर्विस रोड़, अवैध रूप से होर्डिंग्स आदि लगाए जाने, नवनिर्मित सड़कों की बिना पूर्व अनुमति खुदाई कर दिए जाने आदि की समस्याएं रखी। जिला कलेक्टर श्री मेहता ने उपखण्ड अधिकारी को टीम गठित कर अवैध रूप से लगे होर्डिंग्स हटवाने तथा कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं बिना अनुमति के किसी भी एजेंसी द्वारा सड़कों की खुदाई नहीं करने को पाबंद किया। निर्देशो की अवहेलना करने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने को कहा। बैठक में तहसीलदार श्री दीपक सांखला, विकास अधिकारी श्री सुनीता परिहार, प्रधान श्रीमती धोबलीदेवी आदि उपस्थित रहे।
डीजे पर रहेगी पूर्ण पाबंदी
जैतारण पुलिस थाना परिसर में शाम को सीएलजी और शांति समिति हुई। उपखण्ड अधिकारी श्री श्यामसुंदर विश्नोई एवं पुलिस उपाधीक्षक श्री सुखराम विश्नोई ने आगामी त्यौहारों के दौरान क्षेत्र में प्रस्तावित परंपरागत कार्यक्रमों की जानकारी दी। कलेक्टर श्री मेहता एवं एसपी श्री सिंगला ने सभी पर्व आपसी सौहार्द के साथ मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी जाति-समुदाय सामाजिक या व्यापारिक रूप से एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। किसी एक व्यक्ति की गलती का खमियाजा सभी लोगों को भुगतना पड़ता है। ऐसे में शांति समिति एवं सीएलजी सदस्यों का दायित्व है कि वे सद्भावना बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएं। बैठक में दोनों अधिकारियों से स्पष्ट किया कि किसी भी आयोजन में डीजे जुगाड़ वाहनों के उपयोग पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी।
बैठक में तहसीलदार श्री शिवजी रामजी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री रामस्वरूप भाटी, अधिशासी अधिकारी श्रीमती छैल कंवर चारण सहित समिति सदस्य, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।