विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। पाली वासियों ने आपसी प्रेम, भाईचारे और एकता का संदेश देते हुए वॉल ऑफ यूनिटी एंड इंटीग्रिटी पर हस्त छाप लगाई। नगरपरिषद पाली की ओर से बांगड़ विद्यालय के सामने आयोजित कार्यक्रम में सिंचाई विभाग की दीवार पर जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने अपने हाथों से दीवार पर हस्त छाप लगाकर इसकी शुरुआत की। इस दौरान जिला कलेक्टर श्री मेहता ने कहा कि वॉल ऑफ यूनिटी एक दूसरे की भावनाओं के सम्मान की सूचक होगी तथा सभी लोगों को एकता और भाईचारे का संदेश देगी।
कार्यक्रम में एडीएम सिलिंग श्री जब्बरसिंह, यूआईटी सचिव श्री वीरेंद्र चौधरी, उपखण्ड अधिकारी श्री ललित गोयल, नगरपरिषद आयुक्त श्रीमती अभिलाषा सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, स्काउट-गाइड, एनसीसी केडेडस, स्कूली विद्यार्थियों आदि ने भी दीवार पर हस्त छाप लगाई। ब्रेललिपि स्कूल के नेत्रहीन बच्चों ने प्रार्थना एवं देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। जिला कलेक्टर श्री मेहता सहित सभी अधिकारियों ने उनका हौंसला बढ़ाया।
वॉल पेंटिंग का अवलोकन
कार्यक्रम के पश्चात जिला कलेक्टर श्री मेहता बागड़ कॉलेज के बाहर नगरपरिषद की ओर से चल रहे वॉल पेंटिंग कार्य का अवलोकन करने पहुंचे। वहां स्कूली बालिकाओं को दीवार पर प्रेरक संदेशों को दर्शाती चित्रात्मक आकृतियां उकेरते देख पर प्रसन्नता व्यक्त की। बालिकाओं से संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाया।