जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने ली वीडियो कांफ्रेन्स
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने शनिवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियां तथा सभी उपखण्ड अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बैठक ली। इसमें मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के विकास कार्यों की भूमि आवंटन के प्रस्ताव आगामी सप्ताह में तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष से सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि यह सर्वाधिक प्राथमिकता का कार्य है। राज्य सरकार ने आगामी 16 मार्च तक सभी कार्यों के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर श्री मेहता ने सभी भू आवंटन अधिकारियों को यह कार्य पूर्ण गंभीरता से लेने तथा अगले सप्ताह के अंत तक हर हाल में प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि समय पर भू आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जा सकें। इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने विभाग एवं उपखण्ड वार बजट घोषणा के एक-एक विकास कार्यों के लिए राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक भूमि की उपलब्धता की जानकारी ली। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। वीसी के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री चंद्रभानसिंह भाटी, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीणकुमार, उप वन संरक्षक डॉ एस. सरथ बाबू सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
वैकल्पिक स्थल चिन्हित करें
जिला कलेक्टर श्री मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय की ओर से बजट में की गई घोषणा के अनुसार नवीन प्रस्तावित महाविद्यालयों, विद्यालयों, विभागीय कार्यालयों, चिकित्सालयों आदि का संचालन आगामी सत्र से होना है। उनके लिए भूमि आवंटन व भवन निर्माण में समय लगेगा, इससे पूर्व उन्हें वैकल्पिक स्थलों पर शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार इसमें अनुपयोगी पडे विद्यालय अथवा अन्य राजकीय भवनों को प्राथमिकता देनी है। यदि उनकी अनुपलब्धता हो तो किराए के भवनों के प्रस्ताव भी भेजे जा सकते हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से जुडी घोषणाओं के अनुसार संबंधित संस्थान के संचालन के लिए वैकल्पिक स्थल चिन्हित कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।