जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। मरीजों को बेहतर व अत्याधुनिक सुविधायुक्त इलाज के लिए जिला कलक्टर द्वारा राजकीय बांगड़ चिकित्सालय में लगभग 30 लाख के चिकित्सकीय उपकरणों की स्वीकृति जारी की गई । जिला कलक्टर श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में शनिवार को राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित हुई । बैठक में बांगड़ अस्पताल के अधीक्षक व आरएमआरएस के सचिव श्री पीसी व्यास द्वारा जिला कलेक्टर व आरएमआरएस के अध्यक्ष श्री मेहता को अस्पताल में क्रियान्वित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत सोसायटी द्वारा प्राप्त आय , वर्तमान में उपलब्ध राशि के साथ ही सोसायटी की पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय व उनकी अनुपालन की जानकारी से अवगत करवाया गया ।
बैठक में सोसायटी के सदस्यों द्वारा रखे गये प्रस्तावो पर जिला कलक्टर ने सहमति जारी की । श्री मेहता ने निर्देश दिये कि चिकित्सालय में समस्त मरीजों को बेहतर व अत्याधुनिक सुविधा के लिए खरीदे जाने वाले उपकरणों की गुणवत्ता अच्छी रहे । उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर की सुंदरता व स्वच्छता के लिए आवश्यकतानुसार सिविल व अपडेशन का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए । श्री मेहता ने कहा कि अस्पताल परिसर में रंग रोगन व मरम्मत के साथ ही सभी टॉयलेट्स फंक्शनल व साफ-सुथरे रहे एवं मरीजों व उनके परिजनों के बैठने की व्यवस्था भी अच्छी रहे जिससे की अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर वातावरण मिल सके ।
बैठक में इन उपकरणों व कार्यों की मिली स्वीकृति
– नेत्र रोग विभाग हेतु लेंस के नंबर जांच के लिए A-scan मशीन का क्रय
– महिला एवं प्रसूति विभाग के लिए open surgical instrument एवं Mayo’s instrument trolly ( over bed ) उपकरण का क्रय
– ईएनटी विभाग के लिए micro drill machine , drill bits for drill machine, micro debrider blades उपकरणों का क्रय
-ऑर्थोपेडिक विभाग के लिए 2 pneumatic tourniquet एवं secru and removel set उपकरणों का क्रय
-ऑपरेशन थियेटर के लिए ready made lines उपकरण का क्रय
– सर्जरी विभाग के लिए 5 myers vein stripper set , 5 harmonic ACE + 7 laparoscopic shares advanced haemostasis , 2 harmonic hand piece, 5 GIA auto suture circular stappler उपकरणों का क्रय
– सेंट्रल लेब पैथोलॉजी के लिए digital incubator with timer एवं centrifuge machine 8 tube उपकरणों का क्रय बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी, अस्पताल के उप अधीक्षक श्री आरके विश्नोई, सर्जरी विभाग के आचार्य श्री एमएल लोहिया, नर्सिंग अधीक्षक श्री दयालाल भूंगरिया, सहायक लेखाधिकारी श्री विनोद चौहान मौजूद रहे ।