राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 31 मार्च तक

पाली, 25 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग ने 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस-25 जनवरी 2022 के अवसर पर प्रत्येक वोट की महत्ता को रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से दर्शाने के लिए  My Vote is My Future-Power of one Vote थीम पर राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता की शुरूआत की गई, जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रभानसिंह भाटी ने बताया कि निर्वाचन विभाग ने अधिकाधिक प्रतिभागियों द्वारा सहभागिता बढ़ाने के उदेद्श्य से ऑनलाईन क्विज में भाग लेने के लिए निर्देश प्रदान किये है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के वेबपोर्टल 
https://ecisveep.nic.in/contest/     या https://voterawarenesscontest.in/     पर जाकर अपने मोबाईल नम्बर से पंजीकरण करते हुए ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया जा सकता है। उन्होंने अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारियों-कार्मिकों को ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिता में आवश्यक रूप से भाग लेने के लिए पाबन्द करते हुए, प्रतिभागियों की कुल संख्या से इस कार्यालय को जरिये ईमेल 28 मार्च 2022 तक अवगत कराना सुनिश्चित करावें।