राजस्थान संस्कृति महोत्सव 20 से 30 मार्च तक : ब्लॉक और जिला स्तर पर होंगे आयोजन : जिला कलेक्टर ने ली बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। पर्यटन विभाग के तत्वावधान में प्रदेश भर में 20 से 30 मार्च 2023 तक राजस्थान संस्कृति महोत्सव मनाया जाएगा। जिले में महोत्सव की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने कलेक्ट्रेट परिसर में तैयारी बैठक ली। इसमें महोत्सव के सफलतम आयोजन के निर्देश दिए। बैठक में बताया कि राजस्थान संस्कृति महोत्सव के तहत 20 से 28 मार्च 2023 तक ब्लॉक स्तर पर तथा 29 एवं 30 मार्च 2023 जिला स्तर पर आयोजन होंगे। श्री मेहता ने ब्लॉक और जिला स्तर पर निर्धारित तिथियों पर उत्कृष्ट आयोजन करने और उनमें अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग श्री जब्बर सिंह, नगर विकास न्यास श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी, जिला परिषद सीईओ श्रीमती दीप्ति शर्मा, नगर परिषद आयुक्त श्रीमती अभिलाषा सिंह, पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक सरिता फड़ोदा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।