बजट घोषणाओं की क्रियान्विति में अपेक्षित भूमि आवंटन प्रस्ताव अविलम्ब भेजें- जिला कलेक्टर

राजस्थान संस्कृति महोत्सव का हो धूमधाम से आयोजन : जिला कलेक्टर ने ली बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीसी हॉल में गुरुवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इसमें ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

बैठक में जिला कलेक्टर श्री मेहता ने मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए अपेक्षित भूमि आवंटन पर चर्चा की। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों तथा जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों से संबधित कार्य को लेकर भूमि की उपलब्धता तथा अपेक्षित आवंटन की जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को अविलम्ब प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। साथ ही बजट घोषणा के अनुरूप सम्बंधित संस्थान के अस्थाई संचालन के लिए वैकल्पिक भवन चिन्हित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन श्री चंद्रभानसिंह भाटी, एडीएम सिलिंग श्री जब्बरसिंह, सीईओ जिला परिषद श्रीमती दीप्ति शर्मा सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद रहे।

पूर्ण उत्साह और जनभागीदारी के साथ हो संस्कृति महोत्सव
जिला कलेक्टर श्री मेहता ने राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में 20 से 30 मार्च तक प्रस्तावित राजस्थान संस्कृति महोत्सव को पूर्ण उत्साह और जनभागीदारी के साथ मनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित विकास अधिकारी एवं नगर निकाय के साथ समन्वय करते हुए 20 से 26 मार्च के मध्य ब्लॉक स्तर कार्यक्रम करने, उसमें स्थानीय कलाकारों को अवसर देने के निर्देश दिए।

यह भी दिए निर्देश
जिला कलेक्टर श्री मेहता ने सीएम एक्सीलेंस अवार्ड पर चर्चा करते हुए कहा कि इसमें जिला स्तरीय अधिकारियों को भी अवार्ड दिया जाना प्रस्तावित है। कई फ्लैगशिप योजनाओं में जिले का प्रदर्शन बहुत अच्छा है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ प्रस्ताव फ़ाइल करने को कहा।
जिला कलेक्टर श्री मेहता ने इंदिरा गांधी शहरी योजना गारंटी योजना में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने, शहरी सौन्दर्यकरण के कार्य कराने, चिरंजीवी योजना में अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन कराने, ग्रामीण क्षेत्रो में इंदिरा रसोई स्थापित करने के लिए गाइडलाइन के अनुरुप प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए।