विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राष्ट्रीय पोषण अभियान महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों से संबंधित सेवाओं की गुणवता में सुधार और सेवाओं के सरल सुलभ संचालन हेतु सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों के कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रेकर एप और मोबाइल उपलब्ध कराया गया है। आंगनवाड़ी केन्द्रों की निगरानी एवं पर्यवेक्षण के लिए पोषण ट्रेकर एप्प के उपयोग हेतु जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार से जिला पेंशनर भवन पाली में शुरू हुआ।
प्रशिक्षण के पहले दिन विभाग के उपनिदेशक श्री राजेश कुमार ने विभागीय सेवाओं को सरल बनाने एवं बेहतर बनाने हेतु समस्त ब्लॉक स्तरिय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अपने अनुभव साझा किए। साथ ही पोषण ट्रेकर एप्पलीकेशन पर शत प्रतिशत उपलब्धि हेतु सभी को प्रोत्साहित किया।
मास्टर ट्रेनर्स सीडीपीओ भागीरथ चौधरी, प्रियम्बिका पवार, सुश्री सुरभी चौहान, श्री प्रकाश चन्द एवं पोषण अभियान जिला समन्वयक सिकन्दर खान और गणपत सिंह ने पीपीटी के माध्यम से सम्पूर्ण पोषण ट्रेकर एप्लीकेशन एवं डेशबोर्ड की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी श्री हंसराज पंवार, श्री राजाराम चौहान, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री मिश्रीलाल, आईजी एमपीवाई जिला सर्पोट मैनेजर श्री ललित कुमार सालवी, जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री दीपक सिन्दल, समस्त महिला पर्यवेक्षक, बीसी एनएनएम एवं बीएसएम ने भाग लिया।