ग्राम पंचायत इटन्दरा चारणान व चाचोड़ी में बरगद के पेड़ के नीचे की जनसुनवाई, ग्रामीणों की परिवेदनाओं के मोके पर ही निस्तारण के दिए निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता शुक्रवार को जिले के रानी क्षेत्र के दौरे पर रहे । जिला कलक्टर ने रानी उपखण्ड व तहसील कार्यालय एवं पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया । उन्होंने उपखण्ड व तहसील कार्यालय में राजस्व व भू-आवंटन सहित विभिन्न प्रकरणों से जुड़ी फाइलों व दस्तावेजों की गहनता से जांच की । उन्होंने लंबित प्रकरणों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए ।
श्री मेहता ने निर्देश दिए कि कृषि भूमि पर गैर कृषि उपयोग कार्य करते पाये जाने पर कार्रवाई करे । उन्होंने कहा कि कोर्ट के प्रकरणों का नियमानुसार निस्तारण करें साथ ही उपखंड व ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई प्रभावी रूप से नियमित अंतराल में करे । जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को 31 मार्च से पूर्व शत प्रतिशत राजस्व वसूली करना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए ।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने उपखंड कार्यालय में आमजन द्वारा दिए गये ज्ञापनों की सुनवाई की व कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया । पुलिस थाने का किया निरीक्षण, क्राइम रजिस्टर व वीसीएन की जांच कर शिकायतों व अपराधिक मुकदमो की ली जानकारी श्री मेहता ने रानी पुलिस थाना पहुंचकर स्वागत कक्ष व रिकॉर्ड रूम के क्राइम रजिस्टर व वीसीएन की जांच कर शिकायतों व अपराधिक मुकदमो की जानकारी ली। उन्होंने थानाधिकारी श्री महेंद्र सिंह से पुलिस स्टाफ की कार्यप्रणाली की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि पुलिस के धेय वाक्य ’आमजन में विश्वास-अपराधियों में डर’ के तौर पर बेहतरीन कार्य करें एवं क्षेत्र में ऐसे ही शांति व सद्भावना रखना सुनिश्चित करें । उन्होंने परिसर की स्वच्छता व सुंदरता को देखकर थानाधिकारी व अन्य स्टाफ की सराहना भी की।
श्री मेहता ने निर्देश दिये कि थाना क्षेत्र के अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के विरुद्ध नियमानुसार सख्ती बरतें। इससे पूर्व पुलिस थाना पहुंचने पर श्री जिला कलेक्टर को पुलिस दल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी श्री सुबोध सिंह चारण, पुलिस उपाधीक्षक श्री अंचल सिंह , तहसीलदार श्री जितेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।
ग्राम पंचायत इटन्दरा चारणान व चाचोड़ी में बरगद के पेड़ के नीचे की जनसुनवाई, ग्रामीणों की परिवेदनाओं के मोके पर ही निस्तारण के दिए निर्देश जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत इटन्दरा चारणान व चाचोड़ी में खुले माहौल में बरगद के पेड़ के नीचे चौपाल के रूप में जनसुनवाई की । ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को सहजता से अपने बीच पाकर खुशी व्यक्त की ।जिला कलक्टर ने जनसुनवाई शिविर में संबोधित करते हुए कहा कि सभी परिवेदनाओं को प्राथमिकता से लेते त्वरित निस्तारण होने पर ही जनसुनवाई करना सार्थक है । उन्होंने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी व अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने के निर्देश दिए ।
श्री मेहता ने शिक्षा, सड़क निर्माण, पीने के पानी की समस्या, विद्युत कनेक्शन, अवैध अतिक्रमण हटाने, विभिन्न पेंशन प्रकरण सहित अन्य समस्याओं की सुनवाई की व अधिकारियों को मोके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए । उन्होंने सड़क निर्माण, विद्यालय में कमरे बनवाने, खेल मैदान चारदीवारी करने, नल कनेक्शन सहित अन्य विकास कार्यों के प्रस्ताव बनाकर जिला मुख्यालय पर भेजने को कहा जिससे की आगामी स्वीकृति व अन्य प्रक्रिया की जा सके ।
उन्होंने अधिकारियों को सभी समस्याएं पोर्टल पर दर्ज कर निरतंर मोनिटरिंग करने को कहा । इस अवसर पर ग्रामीणों ने जिला कलक्टर का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया । जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग श्री जब्बर सिंह, श्री शिशुपाल सिंह निम्बाडा, उपखंड अधिकारी श्री सुबोध सिंह चारण, पुलिस उपाधीक्षक श्री अंचल सिंह ,पंचायत समिति प्रधान श्रीमती श्याम कंवर, विकास अधिकारी श्री जितेंद्र सिंह, तहसीलदार श्री जितेंद्र सिंह , ग्राम पंचायत इटन्दरा चारणान की सरपंच श्रीमती चौथी देवी, चाचोड़ी सरपंच श्री पूनम सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।
जनसुनवाई शिविर में सहित वरिष्ठ अधिकारीगण व स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन मौजूद रहे