विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर रविवार को अधिकारियो के साथ बांडी नदी पुलिया पहुंचे। उन्होने बांडी नदी पुलिया की मरम्मत आगामी वर्षा से पूर्व करवाने के अधिकारियों को निर्देश दिएद्य उन्होंने बांडी नदी पुलिया पर रेलिंग लगाने के भी निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सर्किट हाउस से पणिहारी चौराहे तक डिवाईडर युक्त सड़क के शीघ्र बनाने के निर्देश देते हुए पनिहारी चौराहे पर रास्ते में आ रहे विद्युत पोल को शीघ्र हटवाकर साइड में करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ने सर्किट हाउस के पास सड़क निर्माण कार्य को देखा। जिला कलक्टर ने रुड़ीप व एलएंडटी के अधिकारियों को शहर में पानी कनेक्शन के खुले पाइप के मुँह एक सप्ताह में बन्द करने को कहा ताकि पानी व्यर्थ नही बहे एवं शहर में नियमित जलापूर्ति करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने रुड़ीप के अधिकारियों से पाईपलाईन बिछाने का कार्य समय पर करने साथ ही रोड़ रेस्टोरेशन का कार्य भी जल्द करने को कहा ताकि जनता को तकलीफ न हो। उन्होंने अधिकारियों को शहर में चल रहे विकास कार्यो को तीव्र गति एवं गुणवत्ता के साथ समयबद्व तरीके से पूरा करने की हिदायत दी।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता दिलीप परिहार ने सड़क एवं बांदी नदी पुलिया मरम्मत कार्यों के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर उपखंड अधिकारी ललित गोयल, नगर परिषद अधिशाषी अभियंता केपी व्यास, जलदाय के अधीक्षण अभियंता मनीष माथुर, अधिषाषी अभियंता कानसिंह राणावत, रूडिप एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहें।
जिला कलेक्टर ने जाडन सरदार समन्द रोड़ पर स्थित सीताराम की ढाणी सोवानिया खदान में भरे पानी का निरीक्षण किया। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को पानी की मात्रा एवं पानी की सेम्पलिंग कर सोमवार को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कुड़ी से रोहट पाइप लाइन मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया तथा ठेकेदार को शीघ्र लाइन का काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने निम्बला में पाइप लाइन के मरम्मत कार्य को देखा। निम्बला में पानी परिवहन की व्यवस्था की जानकारी लेकर अधिकारियों को कार्य मे तेजी लाने को कहा। इस मौके पर तहसीलदार सुरेंद्र कुमार एवं जलदाय विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।