विपणन की व्यवस्था करें, ऋण प्रक्रिया को सरल बनाएं, तभी प्रशस्त होगी स्वरोजगार की राह:- अतिरिक्त जिला कलक्टर : आरसेटी की बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशन में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री चंद्रभानसिंह भाटी की अध्यक्षता में हुई।
प्रारंभ में आरसेटी निदेशक श्री शेराराम कच्छावा ने संस्थान की गतिविधियां से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 में संस्थान की ओर से 42 केम्प आयोजित करते हुए कुल 938 युवाओं को ब्यूटी पार्लर मेनेजमेंट, वुमन्स टेलर, वस्त्र चित्र कला उद्यमी, डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग, सेलफोन रिपेयर्स एवं सर्विस, होममेड अगरबत्ती मेकर, कॉस्टयूम ज्वैलरी उद्यमी, पापड पिकल एवं मसाला पाउडर मेकिंग, जनरल इडीपी, सॉफ्ट टॉयज मेकर एण्ड सेलर तथा बैंक मित्र ट्रेड में प्रशिक्षण दिए गए हैं।

एडीएम श्री भाटी ने इसकी समीक्षा करते हुए कोई भी युवा स्वरोजगार में तब तक सफल नहीं हो सकता, जब तक उसके द्वारा तैयार सामग्री के समुचित विपणन की व्यवस्था नहीं की जाए। उन्होंने संस्थान व राजीविका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इन सभी ट्रेड में विपणन व्यवस्था के लिए भी प्रयास करें। उन्होंने बकरी पालन, मधुमक्खी पालन, वर्मी कम्पोस्ट आदि में जिले में अच्छी संभावनाएं जताते हुए इन ट्रेड में प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षित युवाओं को ऋण प्रावधानों की जानकारी ली। प्रशिक्षण की तुलना में ऋण लेने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कम होने पर अधिकारियों से जवाब तलब किया। उन्होंने ऋण प्रक्रिया के सरलीकरण पर जोर देते हुए अधिक से अधिक युवाओं को ऋण उपलब्ध कराकर स्वरोजगार की राह पर अग्रसर करने के निर्देश दिए।

बैठक में नाबार्ड के अतिरिक्त महाप्रबंधक श्री विनोद दाधीच सहित बैंक अधिकारीगण मौजूद रहे।