विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। 20 सूत्री कार्यक्रम, फ्लैगशिप योजनाओं तथा मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं क्रियान्विति संबंधित समीक्षा बैठक मंगलवार शाम जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
बैठक में जिला कलेक्टर श्री मेहता ने अवगत कराया कि माननीय मुख्यमंत्री आगामी माह से प्रत्येक जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक भी लेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने विभाग से जुड़े कामों और योजनाओं में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने और उसकी अपडेट रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने 20 सूत्री कार्यक्रम से जुड़े विभागों की प्रगति जानी। साथ ही फ्लैगशिप योजनाओं तथा मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के भौतिक सत्यापन कार्य मे अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए जल्द प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन श्री चंद्रभानसिंह भाटी, अतिरिक्त कलेक्टर सिलिंग श्री जब्बरसिंह, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा, मुख्य आयोजना अधिकारी श्री रामदयाल राठौड़ सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।