जिला कलेक्टर ने वर्चुअल ली जिला स्तरीय बैठक : महंगाई राहत शिविर व प्रशासन गांवों-शहरों के संग अभियान की प्रगति की समीक्षा की

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समस्त उपखंड व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली । उन्होंने 24 अप्रैल से शुरू हुए महंगाई राहत शिविर व प्रशासन गांवों-शहरों के संग अभियान की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की ।

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अस्थाई कैंपों में शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें एवं लाभार्थियों को सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी से अवगत करवाया जाये । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी चेकलिस्ट के सभी बिंदुओं की पालना करना सुनिश्चित करावे ।

उन्होंने कहा कि शिविर के अंतर्गत फ्लैगशिप योजनाओं के दिए जा रहे लाभ के बारे में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें । उन्होंने इसके लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने के भी निर्देश दिए । श्री मेहता ने बेहतर कार्य करने पर अधिकारियों की सराहना की साथ ही आगे भी बेहतर प्रगति बनाए रखने के निर्देश दिए ।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी, श्री जब्बर सिंह ,नगर विकास न्यास के सचिव श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी, डीआईजी स्टांप श्री उदयभानु चरण, नगर परिषद आयुक्त श्रीमती अभिलाषा सिंह सहित समस्त उपखंड अधिकारी ,विकास अधिकारी व नगरीय निकायों के ईओ सहित अन्य अधिकारीगण वीसी से बैठक में मौजूद रहे ।