विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। देसूरी उपखण्ड क्षेत्र के सादड़ी नगर में लगे महंगाई राहत कैम्प में दिव्यांग खातून बाई को ऑन चेयर रजिस्ट्रेशन सुविधा के साथ राहत की सौगातें दी गई। सादड़ी कस्बे के वार्ड 18 चांद कॉलोनी में आयोजित शिविर में बुजुर्ग दिव्यांग महिला खातून बाई रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंची। उपखण्ड अधिकारी के निर्देशन में अधिशासी अधिकारी श्री नरपतसिंह राजपुरोहित ने उन्हें ऑन चेयर रजिस्ट्रेशन सुविधा के लिए कार्मिकों को निर्देशित किया। महिला का मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, 500 रुपये में गैस सिलेंडर योजना, 100 यूनिट निःशुल्क बिजली योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा तथा चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में पंजीयन किया गया। ईओ श्री राजपुरोहित ने महिला को गारंटी कार्ड सौंपते हुए प्रत्येक योजना में मिलने वाले लाभ से भी अवगत कराया। महिला ने मुख्यमंत्री जी और प्रशासन का आभार व्यक्त किया।