विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। पंचायत समिति देसूरी की ग्राम पंचायत मदा में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर के साथ महंगाई राहत कैम्प हुआ। इसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में कुछ ग्रामीणों का पंजीयन नहीं हो पाना सामने आया। इस पर राशन डीलर ने उपखंड अधिकारी श्रीमती देवसानी एवं विकास अधिकारी को गांव के कई वृद्वावस्था पेंशनर के अंगूठे का निशान नहीं आने से दिसम्बर 2022 में बायो मेट्रिक सत्यापन नहीं होने तथा इससे उनकी पेंशन बंद होने की जानकारी दी। पेंशन बंद होने के कारण ही एमआरसी पोर्टल पर उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा था। इस पर उपखंड अधिकारी ने ई-मित्र आधार केंद संचालक को आईरिस स्केनर के साथ शिविर स्थल पर बुलवाया, मौके पर ही 10 ऐसे पेंशनर के आंखों का रेटिना स्केन कर बायो मेट्रिक सत्यापन किया गया। साथ ही उनका महंगाई राहत कैम्प के तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में भी पंजीयन किया गया। इससे अब उन्हें दोबारा पेंशन योजना का लाभ मिल सकेगा। हाथों हाथ राहत मिलने पर सभी बुजुर्ग पेंशनर्स ने मुख्यमंत्री महोदय एवं प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।