उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का एमएसएमई सुविधा शिविर

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा 28 अप्रैल, शुक्रवार को वेस्टर्न जोन ग्रेनाईट एसोसिएशन भवन औद्योगिक क्षेत्र चतुर्थ चरण पाली में प्रातः 10ः00 बजे से 02ः00 बजे तक एक दिवसीय सुविधा शिविर का आयोजित किया जाएगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र महाप्रबंधक एसआर अली ने बताया कि शिविर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम से संबंधित उद्यम पंजीयन, एमएसएमई एक्ट 2019 हस्तशिल्पियों के पंजीयन, बुनकरों के पंजीयन, पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, डॉ भीमराव अंबेडकर दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना 2022, रिप्स 2022 एवं उद्योग विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं यथा- मिशन निर्यातक बनो, फर्म पंजीयन आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई जाकर आवेदन तैयार कराए जाएंगे। समस्त उद्यमी, बेरोजगार युवा, दस्तकार, हस्तशिल्पी एवं बुनकर इत्यादि शिविर में भाग लेकर लाभ उठावें।