विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। मुख्यमंत्री एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजे गए पाली जिला कलक्टर श्री नमित मेहता का शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर में शिक्षा विभाग की ओर से अभिनंदन किया गया। विभागीय अधिकारियों और स्काउट-गाइडस ने श्री मेहता का माल्यार्पण कर तथा स्काउट-गाइड जम्बूरी का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
इस दौरान जिला कलक्टर श्री मेहता ने कहा कि खेलो पाली, स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ विद्यालय जैसे अभियान विभागीय टीम के सहयोग से ही सफल हुए हैं। उन्होंने अवार्ड जिले के सभी अधिकारियों-कार्मिकों की टीम को समर्पित किया। साथ ही उन्होंने विद्यालयों में लगवाए जा रहे इंटरएक्टिव पैनल का सदुपयोग करते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य कराने के लिए प्रेरित किए। इस दौरान शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक श्री पालाराम मेवता, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी श्री टीमाराम मीणा, जिला शिक्षाधिकारी मदनलाल पंवार, अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी श्री प्रवीण जांगिड, सहायक निदेशक श्री सोहनलाल भाटी, अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी श्री तुलसीराम, सीओ स्काउट श्री गोविन्द मीणा, सीओ गाइड डिम्पल दवे, आर्यवीर दल के महेशकुमार बागडी, बसंत परिहार, धर्मेन्द्र पालरिया, सुनीता जोनवाल, जयनारायण करेचा, मुकेश बोहरा, विमला मंत्री आदि मौजूद रहे।
पक्षियों के लिए बांधा परिण्डा
भीषण गर्मियों में पक्षियों के लिए पेयजल की व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर श्री मेहता ने कलेक्ट्रेट परिसर में पक्षियों के लिए परिण्डा बांध कर उसमें पानी भरा। साथ ही उन्होंने सभी से इन पुनीत कार्य में सहभागिता का आह्वान किया।
फोटो कैप्शन 01 से 03