सफलता की कहानियां : महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग अभियान : 25 सालों बाद आंगनवाडी केंद्रों पर हुआ विद्युत कनेक्शन

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बरसों से लंबित कामों का हाथों हाथ निस्तारण होने से क्षेत्रवासी लाभान्वित हो रहे हैं। रोहट पंचायत समिति क्षेत्र के दो आंगनवाडी केंद्रों पर 25 साल बाद विद्युत कनेक्शन होने से केंद्र पर आने वाली गर्भवती माताओं को बच्चों को बडी राहत मिली।
रोहट पंचायत समिति के गांव सिणगारी और दूदली में पिछले 25 सालों से आंगनवाडी केंद्र संचालित हैं, लेकिन केंद्र के भवन में विद्युत कनेक्शन नहीं होने से गर्भवती माताओं और 0 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों को भीषण गर्मी में परेशान होना पड रहा था। महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय के कार्मिकों ने ग्राम पंचायत सिणगारी में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर के दौरान समस्या से अवगत कराया।

उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी के निर्देशन में विद्युत निगम के अधिकारियों व कार्मिकों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों केंद्रों पर विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराते हुए मीटर लगवाए। महिला पर्यवेक्षक श्रीमती सुमन जाटव, आंगनवाडी कार्यकर्ता सुमनकंवर एवं नर्मदादेवी तथा सहायिका पिनू देवी ने समस्त लाभार्थियों की ओर से राज्य सरकार, प्रशासन तथा विद्युत निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।