सफलता की कहानी : हाथों हाथ हुआ बिल में संशोधन, दिव्यांग को मिली राहत

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। आमजन को राहत पहुंचाने की मंशा से आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग शिविरों में त्वरित कार्रवाई से आमजन को बडी राहत मिल रही है।

बाली उपखण्ड के गांव पैरवा में आयोजित महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन गांवों के संग शिविर में विशेष योग्यजन अमराराम को हाथों हाथ राहत मिली। दरअसल, अमराराम ने अपने घरेलू बिजली कनेक्शन का मीटर खराब होने से बदलवाया था। इसके बावजूद उसे पुरानी एवरेज से अधिक राशि का बिल जारी हो रहा था। शिविर में अमराराम ने अपनी समस्या रखी। उपखण्ड अधिकारी के निर्देशन में जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हाथों हाथ बिल में करेक्शन कर बडी राहत प्रदान दी। साथ ही अमराराम का 7 जन कल्याणकारी योजनाओं में पंजीयन भी किया गया। इस पर दिव्यांग अमराराम ने राज्य सरकार, प्रशासन तथा जोधपुर डिस्कॉम का आभार व्यक्त किया।