सफलता की कहानियां : महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग अभियान : शामलाती कृषि जोत का हाथों हाथ बंटवारा, मिली राहत

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। उपखण्ड क्षेत्र रोहट के सिणयारी गांव में आयोजित महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में तीन काश्तकारों की शामलाती कृति जोत का रिकार्ड और मौके पर विभाजन कराकर बडी राहत दी गई।

दरअसल, ग्राम सिणगारी में खसरा संख्या 535-187 में 2.1927 हैक्टेयर शामलात भूमि कमलादेवी पत्नी पेमाराम देवासी, हेमाराम पुत्र सरदारराम देवासी तथा डायाराम पुत्र सुरताराम भाट के नाम से दर्ज थी। इससे उन्हें परेशानी हो रही थी। शिविर में उन्होंने विभाजन के लिए आवेदन किया। उपखण्ड अधिकारी श्री भंवरलाल जनागल के निर्देश पर राजस्व कार्मिकों ने मौके पर ही जरूरी प्रक्रिया पूर्ण कर तीनों काश्तकारां का मौके एवं राजस्व रिकार्ड में अलग-अलग विभाजन एवं तरमीम कर बडी राहत दी। तीनों काश्तकार परिवारों ने राज्य सरकार एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया।