सफलता की कहानियां : महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग अभियान : दिव्यांग महिला को मिली राहत, 8 योजनाओं में पंजीयन

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविरों में हर पात्र एवं जरूरतमंद तक राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। आमजन भी योजनाओं में पंजीयन कराकर खुशी से फूले नहीं समा रहे और राज्य सरकार तथा मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त रह रहे हैं।

पाली जिले के बाली उपखण्ड अंतर्गत बेडल में आयोजित महंगाई राहत तथा प्रशासन गांवों के संग शिविर में एक दिव्यांग बुजुर्ग महिला का 8 योजनाओं में पंजीयन कर बडी राहत उपलब्ध कराई गई। बेडल निवासी चौथी देवी शिविर में पहुंची। शिविर स्थल पर आमजन के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था थी। उपखण्ड अधिकारी धायगुडे स्नेहल नाना के निर्देशन में शिविर प्रभारी सहित अन्य कार्मिकों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चौथी देवी का हाथों हाथ पंजीयन किया। इसमें महिला को इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा व मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे। इससे महिला का चेहरा खुशी से चमक उठा तथा सरकार और प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए खुशी-खुशी घर लौटी।