रजिस्ट्रार ने ली सहकारिता विभाग अधिकारियों की बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार श्री मेघराजसिंह रतनू ने सोमवार को विभाग के पाली सिरोही एवं जालौर जिले के अधिकारीगण की बैठक पाली मुख्यालय पर ली। दी पाली सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक श्री पुनाराम चोयल ने बताया कि बैठक में श्री रतनू ने ऋण वितरण, धारा 57 (2) के प्रकरण, नई समितियों का गठन, गोदाम निर्माण, महिला सहकारी समितियां, अकृषि ऋण यथा राजस्थान सहकारी ग्रामीण आजीविका योजना सहित बजट घोषणा की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए इन्हें समय पर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। ताकि आमजन को योजना का लाभ मिल सके। साथ ही रजिस्ट्रार ने निर्देशित किया कि अवसायनाधीन क्रेडिट सोसाइटीज एवं बैंक के बकायादारों की वसूली हेतु सख्ती से कार्यवाही की जायें।

बैठक में श्री शुद्धोधन उज्जवल, अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां जोधपुर खंड जोधपुर सहित सहकारिता विभाग के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।